Advertisement
trendingPhotos2657140
photoDetails1hindi

Youtube पर पसंद के Video सॉन्ग को बार-बार कर सकते हैं प्ले; यहां छिपा है ये फीचर

Youtube पर पसंद के Video सॉन्ग को बार-बार प्ले कर सकते हैं. Youtube पर एक कमाल का फीचर मौजूद है. जिसके बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं है. 

Youtube

1/5
Youtube

Youtube Free वीडियो एंटरटेनमेंट के बेहतरीन प्लेटफॉर्म माना जाता है. दुनियाभर में यूट्यूब के कई यूजर्स हैं. कंपनी भी अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स को रोल आउट करती रहती है. फिर चाहे Youtube प्रीमियम हो या वीडियो को स्पीड बढ़ाकर देखना हो...

Youtube फीचर्स

2/5
Youtube फीचर्स

Youtube का एक ऐसा ही कमाल का फीचर है जिसके जरिए एक ही वीडियो को बार-बार देखा जा सकता है. इसके लिए आपको वीडियो को रिप्ले करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बस आपको एक सेटिंग को ऑन करना होगा.

Youtube हिडन फीचर

3/5
Youtube हिडन फीचर

कई बार सॉन्ग पंसद आने उसे बार-बार सुनने का मन करता है ऐसे में आप यूट्यूब के इस फीचर की मदद ले सकते हैं और एक ही सॉन्ग रिपीट मोड में सुन सकते हैं.

Loop Video

4/5
Loop Video

Youtube के इस फीचर का नाम है Loop Video जिसकी मदद से आप एक ही Video सॉन्ग का मजा रिपीट मोड में ले सकते हैं. आपको बताते हैं ये फीचर आपको कहां मिलेगा.

यूट्यूब लूप वीडियो फीचर

5/5
यूट्यूब लूप वीडियो फीचर

Youtube को ऑन करें. इसके बाद जिस भी वीडियो सॉन्ग को आप लगातार सुनना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें. ऊपर राइट कॉर्नर पर पहला ऑप्शन आपको सेटिंग का दिखाई देगा. इस पर क्लिक कर Additional Settiings का ऑप्शन दिखाई देगा. यहां आप Loop Video को ऑन कर लें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़