Trending Photos
Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र में सुखवास गांव स्थित एक निजी विद्यालय ग्रीन वेली पब्लिक स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ने 13 वर्षीय छात्र के साथ गंभीर मारपीट का मामला देखने को मिला. परिजनों के मुताबिक छात्र के मासिक टेस्ट परीक्षा में सोशल साइंस सब्जेक्ट में नम्बर कम आये तो अध्यापक ने बच्चे को मुर्गा बनाकर लकड़ी के फंटे से गंभीर मारपीट कर दी.हैवानियत ऐसी थी बच्चा बेहोश हो गया लेकिन स्कूल के अध्यापक को बच्चे पर तरस नही आया. बच्चा घायल होने पर भी अध्यापक बच्चे को बुरी तरह से पीटते रहे. इसके बाद बच्चा स्कूल से घर आया और घर वालों को आप बीती घटना बताई.
बच्चे के पिता पवन वैष्णव ने बताया कि बच्चे के दोनो कूल्हों पर सूजन आ गई और चोट लगने के निशान (लाल जगह) तक हो गईं. बच्चें ने घर पर घरवालों को पेंट अंडरवियर खोलकर दिखाई तो बच्चे के दोनो कूल्हे पर सूजन के साथ पीटने के निशान दिख रहे हैं, वहीं दर्द के कारण बच्चे से बैठा तक नही जा रहा है बच्चे ने दर्द के कारण खाना भी नही खाया.पूर्व में भी बच्चे के संस्कृत विषय मे नम्बर कम आये तो बच्चे से 200 दंड बेठक लगवाई इसके बाद बच्चा तीन दिन तक चल नही पाया था.बार बार बच्चे के साथ मारपीट और प्रताड़ित करने से बच्चा दहशत में है.
बैकग्राउंड:-परिजनों ने विद्यालय के अध्यापकों द्वारा हैवानियत भरे कृत्य करने पर खासा रोष व्याप्त है वहीं मामला जिले के आला अधिकारियों सहित उपखंड मुख्यालय खंडार शिक्षा अधिकारी तक जा पहुंचा. अब देखने बाली बात होगी आखिर प्रशासन ऐसे तानाशाही करने वाले निजी विद्यालय और उसके संचालक, बच्चे से मारपीट करने वाले अध्यापक के खिलाफ क्या कार्यवाही करता है. बच्चा इस तरह दहशत में है कि स्कूल का जिक्र करते ही कांपने लगता है.
ये भी पढ़ें- CM Bhajanlal sharma: सीएम भजनलाल को फोन पर फिर से धमकी, इस बार दौसा जेल से पोक्सो आरोपी ने किया था कॉल
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!