Rajasthan Weather Update: फरवरी के आखिरी दिनों में राजस्थान का मौसम लेगा करवट, सर्द हवाओं के कारण गिरेगा तापमान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2656712

Rajasthan Weather Update: फरवरी के आखिरी दिनों में राजस्थान का मौसम लेगा करवट, सर्द हवाओं के कारण गिरेगा तापमान

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम का मिजाज फिर बदलता दिख रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला. बीते 24 घंटों में सबसे अधिक 19 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग ने फिर से ठंड बढ़ने का अलर्ट जारी कर दिया है.

Rajasthan Weather Update: फरवरी के आखिरी दिनों में राजस्थान का मौसम लेगा करवट, सर्द हवाओं के कारण गिरेगा तापमान

Rajasthan Weather Update:  फरवरी का महीना अपने आखिरी पड़ाव पर है. वहीं जाते -जाते ठंड ने फिर से यूटर्न ले लिया है. राजस्थान में बारिश की वजह से फिर से तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की है. हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, नागौर समेत कुछ शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है.  

राजस्थान में रात के समय ठंडक बढ़ गई है. हनुमानगढ़, गंगानगर, नागौर समेत कुछ शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है. फरवरी के आखिरी में मौसम विभाग ने और ठंड बढ़ने की संभावना जताई है. बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिससे सर्दी में फिर से बढ़ोतरी हुई है.

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के उत्तरी और पश्चिमी जिलों में आने वाले 48 घंटों तक बादल रहने की संभावना है. वहीं कुछ इलाकों में हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है. इसके अलावा तापमान में में भी गिरावट हो सकती है. ठंडी हवाओं के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड का असर और भी बढ़ सकता है.

प्रदेश के कई जिलों में बुधवार दोपहर बाद बादल घिर आए और बारिश शुरू हो गई. जिससे मानसून जैसा माहौल बन गया. बीते 24 घंटों में सबसे अधिक 19 मिमी बारिश झुंझुनू के उदयपुरवाटी में दर्ज हुई. फतेहपुर में 16 मिमी, गंगानगर में 15.1 और खेतड़ी में 13 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा सांभर, नोखा, संगरिया और शाहपुरा में भी हल्की बारिश दर्ज की गई.

Jaipur Horror Place: कभी लटकती दिखती है लाश...कभी लोग हो जाते हैं गायब, बेहद फेमस है जयपुर का ये भूतिया किला

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news