Rajasthan News: CM भजनलाल को मारने की धमकी को लेकर गृह राज्य मंत्री सख्त, बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2656886

Rajasthan News: CM भजनलाल को मारने की धमकी को लेकर गृह राज्य मंत्री सख्त, बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम का बयान सामने आया है. जवाहर सिंह बेढम ने कहा की इस तरह के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

 

Rajasthan News

Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम का बयान सामने आया है. गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा की इस तरह के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. आज फोन पर दौसा के सेंट्रल जेल श्यालावास से फोन पर दी गई. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Accident: परिवार की खुशियों में लगा ग्रहण, बहन के स्वागत की तैयारी कर...

धमकी के मामले में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले में एक की गिरफ्तारी की गई है. मंत्री बेढम ने कहा कि जेलों में मोबाइल की जांच सघन रूप से कराई जाएगी. इस तरह की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं, लेकिन आरोपियों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा. मामले की पूरी जांच होगी.

पढ़ें जयपुर की एक और बड़ी खबर

राजस्थान के मूल निवासी और दिल्ली में चिकित्सारत सुप्रसिद्ध नाड़ी वैद्य ताराचंद शर्मा को भारत सरकार की ओर से आयुर्वेद के सर्वोच्च "धन्वन्तरि" पुरस्कार से अलंकृत किया गया है. उन्हें पुरस्कार स्वरूप पांच लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र, शॉल और श्रीफल प्रदानकर सम्मानित किया गया.

वैद्य शर्मा को यह पुरस्कार 20 फरवरी को मुंबई में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव ने प्रदान किया. देश का प्रकृति परीक्षण अभियान के समापन एवं "धन्वन्तरि" पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फंडणवीस और विशिष्ट अतिथि एकनाथ शिंदे थे.

समारोह में आयुष मंत्रालय के सचिव राजेश कोटेचा, राष्ट्रपति के मानद चिकित्सक वैद्य देवेंद्र त्रिगुणा सहित आयुर्वेद जगत की कई जानी मानी हस्तियां उपस्थित थी. मूलतः झुंझुनूं जिले के बिसाऊ कस्बे के निवासी वैद्य ताराचंद शर्मा इससे पहले भी आयुर्वेद जगत के अनेक पुरस्कार एवं उपाधियों से सम्मानित किए जा चुके हैं. देश के जाने माने नाड़ी वैद्य और सतर से अधिक पुस्तकों के लेखक ताराचंद शर्मा की कई पुस्तकें विभिन्न आयुर्वेद विश्व विद्यालयों के पाठ्यक्रम में भी सम्मिलित हैं.

Trending news