Rajasthan Accident: परिवार की खुशियों में लगा ग्रहण, बहन के स्वागत की तैयारी कर रहे दो भाइयों की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2656675

Rajasthan Accident: परिवार की खुशियों में लगा ग्रहण, बहन के स्वागत की तैयारी कर रहे दो भाइयों की मौत

Rajasthan Accident: अलवर जिले में केसरोली गांव में हुए एक भीषण सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन ली. एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दिया और दोनों की मौत हो गई.

 

Alwar Accident news

Rajasthan Crime: राजस्थान के अलवर जिले में केसरोली गांव में हुए एक भीषण सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन ली. कल रात बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र के केसरोली गांव में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दिया और दोनों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: मजाक करने का तरीका थोड़ा Casual है, दोस्त के शरीर में कंप्रेसर से...

मृतक युवकों की पहचान 22 वर्षीय जुनैद और 15 वर्षीय मोमिन के रूप में हुई. दोनों चचेरे भाई थे और सामान खरीदने के लिए बाइक से बाजार जा रहे थे. जुनैद की बहन घर आने वाली थी जिसके स्वागत के लिए वह जरूरी चीजें लेने घर से बाजार के लिए निकला था. 

केसरोली मोड़ पर सामान लेकर जैसे ही दोनों घर की ओर लौटे तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

घटना पर मौजूद लोगों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि मोमिन ट्रैक्टर की मिक्सर मशीन से टकराकर उछल गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. 

वहीं दूसरी तरफ जुनैद के पेट पर ट्रैक्टर का पहिया चढ़ गया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में इलाज के दौरान जुनैद ने भी दम तोड़ दिया.

जुनैद अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और BA प्रथम वर्ष का छात्र था. जबकि मोमिन 10वीं कक्षा का छात्र था. इस घटना से परिवार के सदस्य गहरे सदमे में हैं. इस हादसे से पूरे गांव में मातम फैल गया. 

बगड़ थानाधिकारी श्यामलाल ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अलवर अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर हादसे की जांच की जा रही है.

Trending news