Deedwana News: ग्राम पंचायत परेवडी के सरपंच राजकुमार सोनी पर जानलेवा हमला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2656544

Deedwana News: ग्राम पंचायत परेवडी के सरपंच राजकुमार सोनी पर जानलेवा हमला

Deedwana News: डीडवाना जिले के चितावा थाना क्षेत्र में बीती रात ग्राम पंचायत का काम कर अपने घर जा रहे परेवड़ी सरपंच की गाड़ी रोककर सरपंच पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है.

Deedwana News: ग्राम पंचायत परेवडी के सरपंच राजकुमार सोनी पर जानलेवा हमला

Deedwana News: डीडवाना जिले के चितावा थाना क्षेत्र में बीती रात ग्राम पंचायत का काम कर अपने घर जा रहे परेवड़ी सरपंच की गाड़ी रोककर सरपंच पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार परेवड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच राजकुमार सोनी ग्राम पंचायत कार्यालय से अपने गांव राजपुरा के लिए निकले थे. 

इसी दौरान ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच और तीन चार लोगों ने सरपंच की गाड़ी को कैम्पर गाड़ी से टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया और रास्ता रोककर सरपंच पर सरियों और लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया. मामले के बाद आरोपी अपनी कैम्पर गाड़ी लेकर मौके से भाग निकले. हमले के बाद सरपंच ने नजदीकी अस्पताल में अपना इलाज करवाया.

हमले में सरपंच के हाथ व पैर में चोट लगी है। वहीं सरपंच ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया और जानलेवा हमले का मामला भी दर्ज करवाया. पुलिस के अनुसार आपसी रंजिश के चलते हमले की बात सामने आ रही है. रिपोर्ट के बाद पुलिस आरोपियों को तलाशने में जुट गई है.

इस मामले में पीड़ित सरपंच ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पूर्व सरपंच के खिलाफ पूर्व में मुकदमा दर्ज है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, इसके चलते आज उनके ऊपर हमला हो गया.

Jaipur Horror Place: कभी लटकती दिखती है लाश...कभी लोग हो जाते हैं गायब, बेहद फेमस है जयपुर का ये भूतिया किला

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news