Rajasthan Crime: ब्यावर जिले में सदर थाना क्षेत्र के सरमालिया चौराहे पर आपसी पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसके चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया.
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजस्थान के ब्यावर जिले में सदर थाना क्षेत्र के सरमालिया चौराहे पर आपसी पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसके चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया. घटना में एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घटना को अंजाम देकर दूसरे पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Accident: परिवार की खुशियों में लगा ग्रहण, बहन के स्वागत की तैयारी कर...
सरमालिया चौराहे पर हुई चाकूबाजी की घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा सभी घायलों को उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से एक की हालत नाजुक होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के सरगांव निवासी समीर पुत्र जलाल काठात, प्रवीण पुत्र सीताराम रेगर, देवेंद्र पुत्र सीताराम रेगर तथा युवराज पुत्र पारस रेगर की रितेश गोरा, टोनी और मेहताब की विगत दिनों किसी शादी समारोह के दौरान कहासुनी हो गई थी, उस दौरान समझाइश के बाद मामला शांत हो गया.
लेकिन शुक्रवार रात को दोनों पक्षों के लोग सरमालिया चौराहे पर एकत्रित हो गए और दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई. इसी दौरान रितेश गोरा तथा टोनी और उसके साथी ने समीर, प्रवीण देवेंद्र तथा युवराज पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके कारण चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
वहीं घटना को अंजाम देकर रितेश तथा उसके साथी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाने के एएसआई प्रकाशराम, कांस्टेबल हरेंद्र सहित जाब्ता मौके पर पहुंचा तथा सभी घायलों को उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर अस्पताल में भर्ती कराया.
जहां से प्रवीण की हालत नाजुक होने के कारण उसका प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस ने परिजनों की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर नामजद मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.