Rajasthan Politics: कांग्रेस के छः विधायकों को निलंबन को लेकर बढ़ता आक्रोश, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- जवाब आया तो ठीक, नहीं तो...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2655986

Rajasthan Politics: कांग्रेस के छः विधायकों को निलंबन को लेकर बढ़ता आक्रोश, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- जवाब आया तो ठीक, नहीं तो...

Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाया! पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के अपमान और 6 विधायकों के निलंबन के विरोध में 22 फरवरी को सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है! 
 

Rajasthan Politics
Rajasthan Politics:  राजस्थान कांग्रेस ने एक बड़ा कदम उठाया है! उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के अपमान और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत छह विधायकों के निलंबन के विरोध में 22 फरवरी को सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है. यह एक बड़ा राजनीतिक विरोध है जो विधानसभा में जारी तनाव को और बढ़ा सकता है. राजस्थान विधानसभा में  बीते शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर की गई टिप्पणी पर सियासी घमासान मच गया है. यह मुद्दा इतना बड़ा है कि विपक्ष ने दोपहर से ही विधानसभा में धरना शुरू कर दिया है, जो कब तक जारी रहेगा, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है.
 

 
सत्ता पक्ष के खिलाफ नाराजगी जताते हुए विपक्ष ने कड़ा रुख अपनाया है. विपक्ष के इस धरने के मद्देनजर विधानसभा में बिस्तर, गद्दे और खाने की व्यवस्था रात को ही कर दी गई थी.  कांग्रेस विधायक रातभर विधानसभा में धरना देने के लिए डटे रहे. यह धरना राजस्थान की राजनीति में एक बड़ा मोड़ साबित हो सकता है. राजस्थान विधानसभा में गतिरोध दूर करने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बातचीत हुई है. कांग्रेस के छह विधायकों के निलंबन के मामले ने सदन में गतिरोध पैदा कर दिया था. लेकिन अब सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही इस गतिरोध को खत्म करने की मंशा रखते हैं.
 

 
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, मंत्री सुमित गोदारा और गृह राज्य मंत्री जवाहर बेढम ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा और राजेंद्र पारीक के साथ बातचीत की. इस बातचीत के बाद उम्मीद है कि गतिरोध खत्म हो सकता है.
 
 

 
 
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बताया कि मंत्रियों ने बातचीत करके उन्हें जवाब देने का आश्वासन दिया है. जूली ने कहा, "मंत्री बात करके गए हैं, देखते हैं कि वो क्या जवाब देते हैं." उन्होंने आगे कहा, "अगर जवाब आता है तो ठीक है, नहीं तो हम सोमवार को फिर से मिलेंगे." जूली के इस बयान से लगता है कि विपक्ष अभी भी अपनी मांगों पर अडिग है और जवाब का इंतजार कर रहा है.
 
 
 

 
 
राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने रात भर धरना दिया. उन्होंने सदन में ही भोजन किया, जिसमें विधायक अनिल शर्मा के घर से खाना आया था. यह धरना विधानसभा में जारी गतिरोध के कारण हुआ था.
 
 
 
ये भी पढ़ें
 
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news