Alwar News: पाली जिले के रानी थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा! मिट्टी लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 19 वर्षीय मजदूर जितेंद्र की मौके पर ही मौत, बड़ा भाई नेतराम गंभीर रूप से घायल. पुलिस जांच में जुटी, परिजनों में मातम, मजदूरों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की.
Trending Photos
Rajasthan News: पाली जिले के रानी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां मिट्टी लेकर जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. इस हादसे में ट्रॉली के नीचे दबने से 19 वर्षीय मजदूर जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका बड़ा भाई नेतराम गंभीर रूप से घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार, भरतपुर निवासी जितेंद्र (19) अपने बड़े भाई नेतराम (36) के साथ इटन्दरा मेड़तिया गांव में मजदूरी का काम कर रहा था. दोनों भाई ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर मिट्टी लेकर जा रहे थे. रास्ते में अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और संतुलन बिगड़ने से ट्रॉली पलट गई. हादसे के दौरान जितेंद्र ट्रॉली के नीचे दब गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, नेतराम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत उपचार के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल ले जाया गया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और ट्रैक्टर चालक की भूमिका की भी जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि ट्रैक्टर तेज गति में था और अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण ट्रॉली पलट गई.
इस दर्दनाक घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. जितेंद्र के असमय चले जाने से परिजन सदमे में हैं. स्थानीय लोग और मजदूर संगठनों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
ये भी पढ़ें- गोगामेड़ी को मौत के घाट उतारने के लिए भाजपा विधायक के खिलाफ आरोपों को दौर जारी...
Reported By- सुरेश पवार