Trending Quiz: इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी जनरल नॉलेज को बेहतर बना रहे हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो न केवल आपको जानकारी देंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आपकी मदद कर सकते हैं.
Trending Photos
Trending Quiz: इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी जनरल नॉलेज को बेहतर बना रहे हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो न केवल आपको जानकारी देंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आपकी मदद कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Maharaja Surajmal Jat : राजस्थान के वो महाराजा जो बुद्धि में चाणक्य तो ताकत में ग्रेट खली से भी थे आगे
इस बार वसुंधरा राजे क्या बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बैठी दिख सकती है ?
सवाल - उदयपुर में 'सहेलियों की बाड़ी' किसने बनवायी थी ?
जवाब - दरअसल, 'सहेलियों की बाड़ी' का निर्माण महाराणा संग्राम सिंह ने करवाया था.
सवाल- राजस्थान का वो किला जो कभी कोई नहीं जीत पाया ?
जवाब- भरतपुर के लोहागढ़ किले को कभी कोई नहीं जीत पाया. इस किले को अजयगढ़ के नाम से भी जाना जाता है.
सवाल - फ्रिज का दूध पीने से क्या होता है?
जवाब - ठंडा दूध पीने से स्किन को हेल्दी रख सकते हैं. ठंडा दूध इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर होता है, जो शरीर को डिहाइड्रेशन से बचा सकता है.
सवाल - कौन सी सब्जियों को सुखाकर घर में रखा जा सकता है?
जवाब - करेले को छिलकों, मटर के दानों, ग्वार फली और हरी-हरी मेथी को सुखाकर घर में रखा जा सकता है.
सवाल- भारत का क्षेत्रफल पाकिस्तान के मुकाबले कितान बड़ा है?
जवाब - भारत का क्षेत्रफल पाकिस्तान के मुकाबले लगभग 4 गुना बड़ा है.
सवाल- राजस्थान का वो किला जो बलुआ पत्थरों से बना है ?
जवाब- सोनार किला पीले बलुआ पत्थरों से बना है और पीले रंग का लगता है.
सवाल- राजस्थान के किस किले को बनाने के लिए सुजानगंगा नहर का निर्माण कराना पड़ा था ?
जवाब- भरतपुर के जाट वंश के महाराजा सूरजमल ने सोनार किले को बनवाने के लिए सुजानगंगा नहर का निर्माण कराया था.
सवाल-राजस्थान का सबसे पूर्वी जिला कौन सा है ?
जवाब- राजस्थान का सबसे पूर्वी जिला धौलपुर है.