Rajasthan Politics: राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का कल चुनाव हुआ. प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में किसी और प्रत्यीशी ने नामांकन नहीं किया. जिससे अध्यक्ष का निर्विरोध चुनाव हुआ. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि ऐसा अध्यक्ष चुना है, जिनके खिलाफ किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया.
Trending Photos
Rajasthan Politics: राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का कल चुनाव हुआ. प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में किसी और प्रत्यीशी ने नामांकन नहीं किया. जिससे अध्यक्ष का निर्विरोध चुनाव हुआ. प्रदेश अध्यक्ष के निर्विरोध चुने जान पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि ऐसा अध्यक्ष चुना है, जिनके खिलाफ किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Assembly: सदन में बढ़ते गतिरोध पर मंत्री अविनाश गहलोत का बयान
दिल्ली में भ्रष्टाचार हटाने के लिए काम करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद. दिल्ली चुनाव में बड़ी संख्या में राजस्थान के कार्यकर्ता लगे. राजस्थान कार्यकर्ता जहां जाकर जाता है. वहां फतेह करके आता है.
वसुंधरा राजे ने मदन राठौड़ से कहा कि आप सबको साथ लेकर चलेंगे. कर्मठ समर्पित सेवाभावी ईमानदार बहुत सारी चीज उनके साथ जोड़ी जा सकती है. देश के सबसे बड़े प्रदेश में इस सबसे बड़ी चुनौती को आगे ले जाने का मौका मिला है.
आपका राजनीतिक जीवन कभी आरामदायक नहीं रहा. बहुत सारी चुनौतियां थी, अप डाउन रहा. हम आपके साथ तब भी खड़े थे, मेहनत का कोई अंत नहीं होता है. पार्टी के साथ काम करोगे आगे चलोगे, तो पार्टी आपका ध्यान रखेगी.
मदन जी के साथ देखकर यही कहा जा सकता है.पद, मद और कद... मदन जी को पद का मद नहीं आने वाला है सबके सहयोग से आगे बढ़ोगे. उपचुनाव में सात में से पांच सीटें जीत के निकला है. इसके लिए मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को बधाई. आपसी तालमेल से असंभव सीट मानी जाती थी, उनको भी निकाल कर लेकर आए.