Rajasthan Politics: विधानसभा गतिरोध पर भड़के गहलोत, बोले- विकास के मुद्दों पर चर्चा से बचने के लिए स्तरहीन टिप्पणियां कर रहे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2655500

Rajasthan Politics: विधानसभा गतिरोध पर भड़के गहलोत, बोले- विकास के मुद्दों पर चर्चा से बचने के लिए स्तरहीन टिप्पणियां कर रहे

Rajasthan Politics News: राजस्थान विधानसभा में जारी गतिरोध को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार विधानसभा को सुचारू रूप से चलाना ही नहीं चाह रही, इसलिए ऐसे अनर्गल दे रही है.

Ashok Gehlot

Rajasthan News: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान विधानसभा में जारी गतिरोध को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि राजस्थान की भाजपा सरकार विधानसभा को सुचारू रूप से चलाना ही नहीं चाहती. इसलिए कभी उनके मंत्री दिवंगत प्रधानमंत्री पर, तो कभी इनके विधायक दिवंगत मुख्यमंत्री पर अनर्गल टिप्पणी करते हैं.

भाजपा के मंत्री और विधायकों पर लगाया माहौल बिगाड़ने का आरोप
गहलोत ने आरोप लगाया कि भाजपा के मंत्री और विधायक बार-बार अनर्गल बयानबाजी कर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज मंत्री अविनाश गहलोत ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाली पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर स्तरहीन टिप्पणी की है, जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है.

भाजपा विधायक गोपाल शर्मा के बयान की भी की निंदा
इसके अलावा, पूर्व सीएम ने भाजपा विधायक गोपाल शर्मा के उस बयान की भी निंदा की, जिसमें उन्होंने दिवंगत मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर पर किरोड़ी लाल मीणा और हरीश शर्मा के एनकाउंटर की साजिश रचने का आरोप लगाया था. गहलोत ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि भाजपा यह भूल रही है कि शिवचरण माथुर एक स्वतंत्रता सेनानी भी थे.

विकास के मुद्दों पर चर्चा करने से बचने का प्रयास कर रही बीजेपी
गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार और उसके नेता स्तरहीन बयानबाजी कर रहे हैं, ताकि विधानसभा में विकास के मुद्दों पर चर्चा न हो. उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ अनर्गल बहस और बयानबाजी में समय बर्बाद कर रही है, जिससे स्पष्ट होता है कि वह प्रदेश के विकास पर बात करने से बचना चाहती है.

ये भी पढ़ें- पति को छोड़ प्रेमी के संग भागी पत्नी, बेटे का भी जबरन कराया धर्मांतरण-खतना, फिर... 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news