Rajasthan : फिलहाल नहीं होंगे थर्ड ग्रेड टीचर्स के तबादले, मंत्री मदन दिलावर ने कहा- कैबिनेट में होगा फैसला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2655007

Rajasthan : फिलहाल नहीं होंगे थर्ड ग्रेड टीचर्स के तबादले, मंत्री मदन दिलावर ने कहा- कैबिनेट में होगा फैसला

Rajasthan : राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के साथ कार्यवाही शुरू हुई. जिसमें तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों को लेकर मंत्री मदन दिलावर ने बड़ी बात कहीं.  विधायक कैलाश वर्मा ने कहा कि पिछले 6 साल से कई शिक्षक गृह जिले से बाहर काम करने को मजबूर है. जिसके जवाब में मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि...

 

Rajasthan Education Minister Madan Dilawar said NO third grade teachers transfer for now  Rajasthan, Madan Dilawar, Rajasthan vidhaanasabha

Rajasthan : राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के साथ कार्यवाही शुरू हुई. जिसमें प्रदेश में थर्ड ग्रेड टीचर्स के ट्रांसफर का मामला उठा. बगरू विधायक कैलाश वर्मा ने विधानसभा में सवाल किया कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के वर्ष 2012 के बाद स्थानांतरण नहीं किए गए हैं. विधायक कैलाश वर्मा ने कहा पिछले 6 साल में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं होने से  हजारों शिक्षक गृह जिले से बाहर काम कर रहे हैं. विधायक ने पूछा ग्रीष्मकालीन सत्र में क्या सरकार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ट्रांसफर का विचार रखती है ? 

तो क्या समझें... किरोड़ी ने डुबकी लगाकर क्या मांगा ?

जिसके जवाब में मंत्री मदन दिलावर ने कहा अभी थर्ड ग्रेड टीचर्स के ट्रांसफर को लेकर मंत्रिमंडल में विचार होना प्रस्तावित है. मंत्रिमंडल में ट्रांसफर को लेकर जो भी निर्णय होगा वह हम करेंगे. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा प्रशासनिक विभाग में स्थानांतरण पर रोक लगी है शैक्षिक संगठनों से विचार सुझाव आमंत्रित कर विमर्श किया जाकर ट्रांसफर की नीति बनाई जा रही है और राज्य सरकार  अभी खासकर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं करेगी.

वहीं सदन में उच्च शिक्षा मंत्री ने कालीबाई भील और देवनारायण स्कूटी योजना में स्कूटी वितरण को लेकर जानकारी दी.  विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी के सवाल का जवाब देते हुए. उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कोविड के कारण स्कूटी वितरण प्रक्रिया बाधित हो गई थी. फिर लोकसभा चुनाव आचार संहिता वितरण में देरी हुई. 

मेरे मन में भी ज्यादा चाहत बढ़ गई है और मेरी शांति भंग हो गयी है -किरोड़ी लाल मीणा

जिस पर दिप्ती किरण माहेश्वरी ने पूछा राजसमंद में कितनी छात्राएं सिलेक्ट हुई,  स्कूटी वितरण के लिए कितने को स्कूटी देना बकाया है, देरी का मुख्य कारण क्या है ? जवाब दिया गया कि -राजसमंद में 92 चयनित की गई थी, इनमे 68 बालिकाओं  स्कूटी वितरित की गई.  पिछली सरकार ने एक भी स्कूटी नहीं बांटी जबकि वर्तमान सरकार ने 4800 स्कूटी बांट दी गई है.

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि जो सवाल लगाया काफी गंभीर है. हमारे समय में सितंबर में स्कूटी बांटनी थी, सितंबर में चुनावी आचार संहिता लगा गई,  स्कूटी भी खड़ी है, बच्चों की लिस्ट भी जारी हो चुकी है .स्कूटी की हालत यह है कि उनके अंदर झाड़ियां उग आई है ,  बच्चियों का क्या दोष है जिनको अभी तक स्कूटी नहीं मिली ? जिनकी वजह से देरी हुई उनके खिलाफ कार्रवाई करना चाहते हैं या नहीं चाहते ? 

जवाब में उप मुख्यमंत्री ने कहा 1437 स्कूटी है जो आपकी सरकार ने नहीं बांटी थी,  वेंडर के खिलाफ जांच करवा कर कार्रवाई की जाएगी

Trending news