Rajasthan BJP President: मदन राठौड़ होंगे राजस्थान BJP के नए प्रदेशाध्यक्ष, बस औपचारिकता बाकी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2655573

Rajasthan BJP President: मदन राठौड़ होंगे राजस्थान BJP के नए प्रदेशाध्यक्ष, बस औपचारिकता बाकी

Rajasthan BJP New President: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए मदन राठौड़ का निर्विरोध चयन तय हो गया है. शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई, जिसमें उनके अलावा किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन नहीं भरा, जिससे स्पष्ट हो गया है कि मदन राठौड़ ही प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे.

Madan Rathore

Rajasthan Politics News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई, जिसमें मदन राठौड़ ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. खास बात यह रही कि उनके अलावा किसी अन्य नेता ने नामांकन नहीं भरा. ऐसे में यह स्पष्ट हो गया है कि मदन राठौड़ ही प्रदेश भाजपा की कमान संभालेंगे. हालांकि, इसकी औपचारिक घोषणा शनिवार सुबह 11 बजे की जाएगी. 

मदन राठौड़ का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनना तय
इससे पहले, मदन राठौड़ के नाम का समर्थन करने वाले पांच प्रमुख प्रस्तावकों में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, शहर जिला अध्यक्ष अमित गोयल सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे. नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शाम साढ़े 4 बजे तक चली, जिसके बाद नामांकन पत्रों की जांच की गई.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए मदन राठौड़ का निर्विरोध चयन तय
भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि बीजेपी में सर्व समिति से सब लोग साथ मिलकर बिना किसी मतभेद के चुनाव करवाते हैं. उन्होंने कहा कि नामांकन फॉर्म भरने की समय सीमा समाप्त हो गई है. हमें कुल पांच सेट में नामांकन फॉर्म मिले, जिनमें सभी में एकमात्र नाम मदन राठौड़ का था. उन्होंने स्पष्ट किया कि अब कोई अन्य दावेदार नहीं होने के कारण मदन राठौड़ का प्रदेश अध्यक्ष बनना तय है.

शनिवार को होगी आधिकारिक घोषणा
चुनाव प्रभारी विजय रूपाणी ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा करके शनिवार सुबह 11:00 बजे प्रदेश अध्यक्ष घोषणा की जाएगी. कल सुबह 11:00 बजे मदन राठौड़ के नाम की घोषणा की जाएगी. वहीं, उन्होंने बताया कि राजस्थान से 25 प्रदेश परिषद के सदस्य दिल्ली जाएंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में शामिल होंगे. 25 परिषद के सदस्यों का नामांकन भी आज किया गया है. 

ये भी पढ़ें- विधानसभा गतिरोध पर भड़के गहलोत, बोले- BJP चर्चा से बचने के लिए स्तरहीन टिप्पणियां... 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news