Rajasthan : इंदिरा गांधी को दादी बोलने पर राजस्थान विधानसभा में हंगामा, मार्शल से भिड़े कांग्रेस विधायक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2655043

Rajasthan : इंदिरा गांधी को दादी बोलने पर राजस्थान विधानसभा में हंगामा, मार्शल से भिड़े कांग्रेस विधायक

Rajasthan : राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) के बजट सत्र के दौरान सदन में बहुत शोरगुल और हंगामा हो रहा है. दरअसल जिला मुख्यालय पर कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल सुविधा को लेकर विधायक अनीता भदेल  ने सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत से सवाल किया था. जिसका जवाब देते हुए मंत्री की इंदिरा गांधी (Indira Gandhi)पर की गयी टिप्पणी पर विपक्ष ने हंगामा कर दिया.

Rajasthan Assembly Uproar Congress clash with marshal over calling Indira Gandhi grandmother

Rajasthan : राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में बहुत शोरगुल और हंगामा हो रहा है. दरअसल जिला मुख्यालय पर कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल सुविधा को लेकर विधायक अनीता भदेल  ने सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत से सवाल किया था. जिसका जवाब देते हुए मंत्री की टिप्पणी पर विपक्ष ने हंगामा कर दिया.

दरअसल कामकाजी महिलाओं के हॉस्टल को लेकर  विधायक अनीता भदेल का सवाल था. जिसका मंत्री अविनाश गहलोत जवाब दे रहे थे. अविनाश गहलोत और विपक्ष के बीच हल्की टीका–टिप्पणी हो रही थी. इस दौरान अविनाश गहलोत ने कहा,  कि इंदिरा गांधी, विपक्ष की दादी थी. उनके नाम पर इन्होंने कई योजनाओं के नाम रख दिए. इसके बाद विपक्ष के सदस्यों ने एतराज जताया. 

तो क्या समझें... किरोड़ी ने डुबकी लगाकर क्या मांगा ?

हंगामे के बीच गोविंद सिंह डोटासरा विधानसभा सचिव के डायस तक पहुंच गये. डोटासरा के पीछे-पीछे विपक्ष के विधायक भी वेल में आ गये. जिस पर सदन में हंगामा गहरा गया. सत्ताधारी पक्ष के लोगों ने विपक्ष के रवैय्ये पर ऐतराज जताया. इस बीच मार्शल भी बीच बचाव करने पहुंचे और विपक्ष के विधायकों और मार्शल के प्रतिनिधियों में धक्कामुक्की हो गयी. मार्शल के एक प्रतिनिधि के मुक्का लगने की भी बात सामने आ रही है. विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है और विपक्ष वेल में ही मौजूद है.

इससे पहले राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के साथ कार्यवाही शुरू हुई. जिसमें प्रदेश में थर्ड ग्रेड टीचर्स के ट्रांसफर का मामला उठा. बगरू विधायक कैलाश वर्मा ने विधानसभा में सवाल किया कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के वर्ष 2012 के बाद स्थानांतरण नहीं किए गए हैं. विधायक कैलाश वर्मा ने कहा पिछले 6 साल में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं होने से  हजारों शिक्षक गृह जिले से बाहर काम कर रहे हैं. विधायक ने पूछा ग्रीष्मकालीन सत्र में क्या सरकार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ट्रांसफर का विचार रखती है ? पढ़ें पूरी खबर 

 

Trending news