Rajasthan Assembly: कांग्रेस के विधायकों के निलंबन पर टीकाराम जूली का बयान, बोले- सत्ता पक्ष का अहंकार तो रावण से भी बड़ा हो गया है
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2655722

Rajasthan Assembly: कांग्रेस के विधायकों के निलंबन पर टीकाराम जूली का बयान, बोले- सत्ता पक्ष का अहंकार तो रावण से भी बड़ा हो गया है

Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में आज सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गहमागहमी हो गई. गहमागहमी के बाद कांग्रेस के 6 विधायकों निलंबित कर दिया गया. विधायकों के निलंबन के बाद कांग्रेस के सभी विधायक सदन में धरने पर बैठ गए. इस विवाद के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का बयान सामने आया.

 

Rajasthan Assembly

Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में आज सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गहमागहमी हो गई. गहमागहमी के बाद कांग्रेस के 6 विधायकों निलंबित कर दिया गया. जिसमें गोविंद सिंह डोटासरा, रामकेश मीणा, संजय जाटव, ज़ाकिर हुसैन गेसावत, हाकम अली, अमीन कागज़ी को निलंबित किया गया है. इन विधायकों को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया है. 

यह भी पढ़ें- गोविंद सिंह डोटासरा सहित कांग्रेस के 6 MLA निलंबित, विधानसभा में धरने पर...

विधायकों के निलंबन के बाद कांग्रेस के सभी विधायक सदन में धरने पर बैठ गए. इस विवाद के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का बयान सामने आया है. टीकाराम जूली ने कहा कि सत्ता पक्ष का अहंकार तो, रावण से भी बड़ा हो गया है. लोकतंत्र के मंदिर के अंदर अंबेडकर के बने हुए संविधान का उपयोग किया जा रहा है. सरकार के बात को दबाया जा रहा है. सरकार के मंत्री द्वारा हमारे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर टिप्पणी की गई, उसका हमने विरोध किया. 

साथ ही हमने इसको कार्यवाही से निकालने की मांग की, लेकिन उसे सदन की कार्यवाही से नहीं निकाला गया. पिछले कुछ दिनों से अध्यक्ष पर भी दिल्ली का दबाव और स्थानीय दबाव बताया जा रहा है. सरकार विपक्ष के सदस्यों पर व्यवहार बताते हुए प्रस्ताव लेकर आई. हम उनकी गालियां सुनने यहां नहीं आते. राजस्थान के विधानसभा का मजाक बना रखा है. जब मंत्री फंस जाते हैं, तो उन्हें बचाया जाता है. 

आज दूसरा मंत्री इंदिरा गांधी पर टिप्पणी कर रहा है. बोले कि इंदिरा गांधी पार्टी हो रही है. अमेरिका से आयरन लेडी के बारे में इस तरह के प्रयोग करना चाहते हैं. कमरे की रिकॉर्डिंग जारी करने की मांगेंगे. मौसम से बुखार लगने का यह पहला मौका नहीं है. इससे पहले भी किसी सदस्य को सहयोग चाहिए. आसन के पास जाकर गुहार लगा सकता है, ठीक नहीं है. इसके बावजी 6 लोगों को निकालने की परिपाटी ठीक नहीं है.

जिस तरह पार्टी का आचरण है, उससे लगता नहीं कि यह लोग विधानसभा चलाना चाहते हैं. सरकार के मंत्री लगातार गिर रहे हैं. किरोड़ी लाल मीणा के आरोपों पर सरकार लगातार गिर रही है. यह लोग बचाना चाहते हैं ऐसा विपक्ष नहीं मिलेगा. आज की भी कोई बड़ी बात नहीं थी. कार्यवाही से निकलने में और हाउस ऑर्डर में आ सकता था. आप खुद ही सदन नहीं चलाना चाहते हो. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अपने बयान में ये बातें कही.

Trending news