Hanumangarh News: हनुमानगढ़ के संगरिया नगरपालिका एक बार फिर चर्चा में आ गई है, लेकिन इस बार चर्चा की वजह पालिका या पालिका अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं है. वजह है पालिका अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिद्धू का एक शादी के कार्यक्रम में डांस और हर्ष फायरिंग का वीडियो. इस वीडियो में सिद्धू पंजाबी गाने पर डांस करते और पिस्टल से हर्ष फायरिंग करते दिख रहे हैं. किसी ने यह वीडियो बना लिया, जिससे यह मामला चर्चा में आ गया है.
वीडियो विपक्ष के हाथ लगने के बाद, उन्होंने सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आवाज उठाई. पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रदीप बेनीवाल, उपाध्यक्ष रीना महंत, पार्षद राजेश डोडा और अन्य पार्षद एसपी से मिले और संगरिया थाने पहुंचे. हालांकि यह वीडियो सोशल मीडिया पर पहले से ही चर्चा में था, लेकिन अब संगरिया पुलिस ने पार्षद राजेश डोडा के बयान दर्ज किए हैं. डोडा ने सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि आम आदमी पर पुलिस तुरंत एफआईआर दर्ज करती है, लेकिन यहां अभी तक केवल बयान दर्ज किए जा रहे हैं.
पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप बेनीवाल ने आरोप लगाया है कि वर्तमान अध्यक्ष पार्षदों को डराने का काम कर रहे हैं. इसके पीछे का कारण यह है कि उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मामला चल रहा है. विपक्ष का कहना है कि यह वीडियो संगरिया के एक निजी पैलेस में हुई शादी के जागो कार्यक्रम का है. जब इस मामले में पालिका अध्यक्ष सिद्धू का पक्ष जानने की कोशिश की गई, तो उनकी तरफ से फोन नहीं उठाया गया.
संगरिया थाना प्रभारी तेजवंत सिंह ने बताया कि इस मामले में परिवाद आया था और बयान लिए गए हैं. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वीडियो पंजाब का है, लेकिन फिर भी मामले की जांच की जा रही है. बता दे की हाल ही मे राजस्थान के सीकर जिले में एक शादी के अंदर हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है.जिसमे पुलिस ने एक युवती सहित चार लोगों पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है,देखना ये होगा की संगरिया पुलिस कब तक इसमें उचित कार्रवाई करती है