Baran News: गांव-गांव मुफ्त दवा देने की आड़ में बड़ा खेल, बिना लाइसेंस दवा भंडारण का भंडाफोड़, बड़ी मात्रा में दवाएं जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2655571

Baran News: गांव-गांव मुफ्त दवा देने की आड़ में बड़ा खेल, बिना लाइसेंस दवा भंडारण का भंडाफोड़, बड़ी मात्रा में दवाएं जब्त

Baran News: बारां के छबड़ा में बिना लाइसेंस दवा भंडारण व बिक्री के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई. ड्रग कंट्रोल टीम ने दो लाख रुपये की दवाएं जब्त कर जांच के लिए सैंपल लिए. हंस फाउंडेशन की टीम बिना अनुमति ग्रामीणों को दवा वितरित कर रही थी.

Baran News

Rajasthan News: बारा के छबड़ा में राज्य के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त एच. गुइटे एवं औषधि महानियंत्रक राजाराम शर्मा के निर्देश पर झालावाड के सहायक औषधि नियंत्रक ने गुरूवार को छबड़ा पहुंचकर एक मकान से बिना लाईसेंस के किए गए औषधि भण्डारण व बिक्री के मामले में कार्रवाई करते हुए दो लाख रूपए की दवाईयां जब्त कर दवाओं की जांच के लिए सैंपल संग्रहित किए.

झालावाड़ के सहायक ड्रग कंट्रोलर उमेश मुखिजा व बारां ड्रग इंस्पेक्टर शिवकांत शर्मा दोपहर एक बजे पुलिस थाने के पीछे स्थित बालाजी नगर के एक मकान पर पहुंचे. यहां हंस फाउंडेशन द्वारा उक्त मकान किराए पर लेकर बिना लाईसेंस अवैध रूप से दवाओं का भंडारण कर रखा था. यहां मौजूद कार्मिको से ड्रग लाईसेंस आदि की जानकारी चाही तो कार्मिक कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सकें. इस पर यहां मौजूद एंटी बायोटिक्स, कार्डियक, एंटी फंगल, आई ड्रॉप्स, ईयर ड्रॉप्स, पेन किलर, क्रीम, लोशन, कफ सिरप और एनाल्जेसिक कैटेगरी की दवाओ को फार्म 16 के तहत जब्त किया गया. जिसका अनुमानित मूल्य लगभग दो लाख रूपए हैं. इन दवाओं के असली-नकली होने की जांच के लिए सैंपल भी लिए गए.

यहां मौजूद कार्मिक संग्रहित औषधियों के खरीद बिल भी प्रस्तुत नही कर सके. इस पर इन्हे नोटिस जारी किए गए. ड्रग इंस्पेक्टर शर्मा द्वारा जब्त की गई औषधियों को कस्टडी में लेने के लिए शुक्रवार को न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जाएगा. इसके उपरांत इस प्रकरण की जांच कार्रवाई की जाएगी. भविष्य में यदि कोई बिना लाईसेंस के औषधियो के व्यापार में लिप्त पाया जाता है तो आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी.

उल्लेखनीय है कि हंस फाउंडेशन की टीम द्वारा पिछले एक पखवाड़े से गांव गांव जाकर दो चिकित्सको व नर्सिंग स्टॉफ की टीम के साथ ग्रामीणो का उपचार कर निःशुल्क दवाएं वितरित की जा रही थीं. इस कार्य में दो मोबाईल एम्बुलेंस छबड़ा तहसील के विभिन्न गांवो में घर-घर जाकर मरीजों की जांच-उपचार में लगी थी. शिकायत कर्ता द्वारा राज्य के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त व ड्रग कंट्रोलर को इसकी शिकायत की गई थी.

ये भी पढ़ें- Baran News: ‘पानी बचाओ’ का नारा बेअसर, अंता में जल संरक्षण की पोल खुली

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news