Rajasthan Crime: अलवर जिले में एक पुलिस अधिकारी की बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक सुबह अचानक युवती के मुंह से झाग निकलने लगा, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजस्थान के अलवर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल अलवर जिले में एक पुलिस अधिकारी की बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, आंधी-तूफान के साथ इन जिलों में...
परिजनों के मुताबिक सुबह अचानक युवती के मुंह से झाग निकलने लगा, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. प्रारंभिक जांच में ये आशंका जताई जा रही है कि युवकी ने जहरीला पदार्थ खाया था.
ब्रश करने के दौरान मुंह से आया झाग
रोज की तरह सरोज सुबह ब्रश कर रही थी, तभी अचानक उसके मुंह से झाग निकलने लगा. आनन-फानन में परिवार के लोगों ने तुरंत उसे नजदीकी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों का कहना है कि शरीर में जहरीला पदार्थ मिलने के संकेत मिले हैं, लेकिन इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी.
असफलता बनी मौत का कारण
मृतका की पहचान थानागाजी के क्यारा गांव निवासी ASI रामफूल मीणा की बेटी सरोज मीणा के रूप में हुई. सरोज मीणा की उम्र 24 साल है. सरोज BSC और B.ED करने के बाद रीट की तैयारी कर रही थी.
हाल ही में उसने सीटेट की परीत्रा दी थी, लेकिन सरोज उसमें सफल नहीं हो पाई. परिजनों का मानना है कि परीक्षा में असफल होने के कारण सरोज मानसिक तनाव में थी, जिससे उसने यह कदम उठाया.
अप्रैल में उठने वाली थी डोली
सरोज की शादी इसी साल अप्रैल में होने वाली थी. पूरा परिवार सरोज की शादी की तैयारियों में जुटा था, लेकिन अचानक हुई इस घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया. पिता रामफूल मीणा दिल्ली पुलिस में सहायक उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं. बेटी की मौत से रामफूल मीणा टूट चुके हैं.
अब अरावली विहार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस मामले की जांच में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह आत्महत्या का है या फिर किसी अन्य वजह से मौत हुई है.