chhattisgarh news-कोरबा में एक बॉयफ्रेंड ने पुलिस से अपनी गर्लफ्रेंड को दिलाने की मांग की है. शुक्रवार को युवक थाने पहुंचा और उसने थाने में ही खुदकुशी करने की धमकी दी.
Trending Photos
cg news-छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां थाने में एक बॉयफ्रेंड ने पुलिस से अपनी गर्लफ्रेंड को दिलाने की मांग की है. शुक्रवार को आशुतोष वर्मा थाने पहुंचा और उसने धमकी दी कि अगर उसकी प्रेमिका नहीं मिली तो वह थाने में ही खुदकुशी कर लेगा.
थाने में युवक जिद पर अड़ा रहा और कहा कि लड़की चाहिए बात खत्म.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, आशुतोष वर्मा मूल रूप से मध्यप्रदेश के रीवा की रहने वाला है. वह कोरबा के रिसदी झगराह में किराए के मकान में रहता है और फर्नीचर की दुकान में काम करता है. उसकी एक युवती से इंस्टाग्राम पर मुलाकात हुई थी. दोनों ने मोबाइल नंबर शेयर किए और बातचीत शुरू की. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और शादी की बात तक पहुंच गई. जब यह बात युवती के परिवार को पता चली तो उन्होंने इस रिश्ते से इनकार कर दिया.
पागल आशिक पहुंचा थाने
परिजनों ने युवती से युवक से मिलने-जुले और बात करने से युवक को मना कर दिया. इसके बाद प्यार में पागल युवक सीधा थाने पहुंच गया. पुलिस ने युवक को समझाने का प्रयास किया. लेकिन युवक थाने में बैठकर खुदकुशी करने की धमकी देता रहा.
पुलिस ने समझाने का प्रयास किया
सिविल लाइन थाना पुलिस के मुताबिक, युवक कोरबा के ही एक युवती से प्यार करता था लेकिन जब लड़की के घर वालों ने शादी से इनकार किया तो वह पागल हो गया और थाने पहुंच गया. जहां वह जिद में अड़ा रहा और कहा कि लड़की चाहिए बात खत्म. थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना के मुताबिक, पुलिस ने युवक को समझाने का प्रयास किया. लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा रहा और आत्महत्या की धमकी देता रहा. पुलिस अब युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़े-मुस्लिम युवक कोर्ट में लेकर पहुंचा ब्राह्मण लड़की, वकीलों ने जमकर की मारपीट, लव जिहाद का लगा आरोप
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!