टीसी ऑफिस को शौचालय समझ बैठा नशेड़ी ASI, जहां पीना था पानी वहां कर दिया पेशाब; फिर जो हुआ...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2656092

टीसी ऑफिस को शौचालय समझ बैठा नशेड़ी ASI, जहां पीना था पानी वहां कर दिया पेशाब; फिर जो हुआ...

Gwalior Latest News: ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एक पुलिसकर्मी ने टीसी ऑफिस को ही शौचालय समझ बैठा. वह वहां पीने के पानी के बगल में रखी डस्बिन में पेशाब करने लगा. मामला सामने आने के बाद पुलिस वाले को सस्पेंड कर दिया गया है.

टीसी ऑफिस को शौचालय समझ बैठा नशेड़ी ASI, जहां पीना था पानी वहां कर दिया पेशाब; फिर जो हुआ...

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक शराबी पुलिसकर्मी की शर्मनाक हरकत सामने आई है. नशे में धुत पुलिसकर्मी ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर टीसी ऑफिस में रखी डस्टबिन को शौचालय समझ बैठा और उसी में पेशाब करने लगा. वह जहां पेशाब कर रहा है वहीं, बगल में पीने का पानी रखा हुआ है. पुलिसकर्मी के इस शर्मनाक करतूत का वीडियो वायरल हो रहा है. मामला सामने आने के बाद से उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एएसआई नशे की हालत में टु़न्न दिख रहा है. वायरल वीडियो के मुताबिक एमपी पुलिस का  ASI वर्दी पहने हुए टीसी ऑफिस में रखे एक डस्टबिन में पेशाब करता नजर आ रहा है. जहां वह पेशाब करता दिख रहा है ठीक उसके बगल में पीने का पानी भी रखा हुआ है. लेकिन  ASI शराब के नशे में इतना धुत दिख रहा है कि ठीक से खड़ा नहीं हो पा रहा है. एसआई खुद को दीवार का सहारा लेकर संभाल रहा है. 

जीआरपी कर रही मामले की जांच

एसआई की इस शर्मनाक करतूत जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो में टीसी ऑॅफिस में कार्यरत टीसी कह रहे हैं कि आपको पता नहीं है ये टीसी ऑफिस है. टीसी ऑफिस में जब एएसाई ने पेशाब की तो यहां कार्यरत सीटी ने इसकी जानकारी जीआरपी और आरपीएफ को दी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. कार्रवाई नहीं होने पर इसकी सूचना कंट्रोल रूम को भी दी गई. अब जीआरपी द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है. 

एएसाई को किया गया सस्पेंड

टीसी ऑफिस के सामने नशे की हालत में पेशाब करने वाला एएसआई महेंद्र सिंह बंजारा पुलिस लाइन में पदस्थ है. एसआई 4 माह पहले गुना में पदस्थ था. वहीं, बताया जा रहा कि नशेड़ी एएसाई करीब 5 माह बाद रिटायर्ड हो रहा है. एएसआई की शर्मनाक करतूत का वीडियो वायरल होने के बाद झांसी मंडल के सीनियर डीसीएम अमन वर्मा ने इस मामले की शिकायत ग्वालियर एसएसपी व आईजी से की और वीडियो भी भेजा. सीनियर डीसीएम की शिकायत के बाद एएसआई को तत्काल प्रभाव से एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है.

ये भी पढ़ें- MP Weather: एमपी में फिर लौटेगी ठंड, भोपाल, इंदौर-उज्जैन में लुढ़का पारा; जानिए कब शुरू होगी गर्मी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news