जिस दिन घर से जानी थी बारात, उसी दिन घर पहुंचा दूल्हे का शव, रहस्य बनी मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2655606

जिस दिन घर से जानी थी बारात, उसी दिन घर पहुंचा दूल्हे का शव, रहस्य बनी मौत

mp news-कटनी से लापता इंजीनियर का शव उसी की शादी वाले दिन घर पर पहुंचा. शव कटनी से 750 किमी दूर रतलाम के धोलावाड़ डैम में मिला था. 

जिस दिन घर से जानी थी बारात, उसी दिन घर पहुंचा दूल्हे का शव, रहस्य बनी मौत

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के कटनी से दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां शादी की तारीख वाले दिन दूल्हे का शव उसके घर पहुंचा. कटनी से 8 फरवरी को लापता हुए इंजीनियर का शव 750 किमी दूर रतलाम के धोलावाड़ डैम में मिला था. 21 फरवरी को दूल्हे का अंतिम संस्कार किया गया. 

 

मृतक इंजीनियर की सतना की युवती से 15 फरवरी को सगाई और 20 फरवरी को शादी होनी थी, गुरुवार शाम को उसका शव उसके घर पहुंचा. 

 

क्या है मामला

शुभम के पिता मनोज तिवारी ने कहा कि शुभम ने बीटेक किया था. वह कटनी में बिरला पुट्‌टी कंपनी में इंजीनियर था. इसके बावजूद करियर को लेकर काफी परेशान रहता था. 8 फरवरी को घर में बिना बताए कहीं चला गया. जिसकी गुमशुदगी कटनी के बड़ावरा थाने में दर्ज कराई थी. रतलाम पुलिस ने शुभम तिवारी के शव को बिना सिम के मोबाइल से परिजनों को खोजा. 

 

पत्नी को बताई थी परेशानी

मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि शुभम सुसाइड करने वाले लोगों में से नहीं था. उसके घर में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है, वो केवल अपने करियर को लेकर चिंतित रहता था. शुभम ने एमपीपीएससी के दो बार मेंस एग्जाम दिए, यूपीएससी की भी तैयारी कर रहा था. अपने करियर को लेकर शुभम ने होने वाली पत्नी से भी चिंता जाहिर की थी. 

 

घर से ड्यूटी के लिए निकला

जानकारी के अनुसार, शुभम नौकरी के लिए घर से कंपनी की बस से आता-जाता था. लेकिन 8 फरवरी को वह घर से ड्यूटी के लिए बाइक पर निकला था. कंपनी में शाम 6:30 बजे कर्मचारियों को बोल कर निकला की ऑफिस में आज कम काम है, घर जा रहा हूं. लेकिन वह घर नहीं पहुंचा, शुभम ने रास्ते में एक पेट्रोल पंप पर अपनी बाइक खड़ी की और वहां से पैदल निकल गया. पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में वह कैद हुआ था. 

 

ढूंढने के लिए प्रयागराज गए परिजन

परिवार के लोगों ने बताया कि सभी ने कटनी समेत आसपास के जिलों में शुभम को काफी तलाश की, पोस्टर भी लगाए, प्रयागराज में भी ढूंढा. लेकिन, कोई जानकारी नहीं मिली. परिजनों ने रतलाम एसपी अमित कुमार से भी मुलाकात की. शुभम के पिता मनोज तिवारी रियल एस्टेट का काम करते हैं. घर में मां के अलावा दादा-दादी और छोटा भाई सत्यम तिवारी है.

 

नहीं मिले चोट के निशान

पुलिस के अनुसार शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं थे. सुसाइड नोट भी नहीं मिला. हाथ में अंगूठी थी. जेब से मोबाइल मिला है. रतलाम पुलिस ने धोलावाड़ पर मछुआरों से पूछताछ की. कुछ मछुआरों ने बताया कि एक युवक डैम के किनारे कंबल ओढ़कर बैठा था. उन्होंने सोचा ऐसे ही कोई बैठा होगा. लेकिन बाद में वह नहीं दिखा. पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

यह भी पढ़े-राजा भोज और रानी कमलापति की प्रतिमाओं से छेड़छाड़, AI की मदद से बनाया मजाक, कार्रवाई की मांग

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news