आजकल ऑनलाइन डेटिंग ऐप का लोगों के बीच काफी ज्यादा क्रेज है. इसी क्रेज को 'लेट्स मीट' फिल्म में दिखाया गया है. ऑनलाइन ऐप से हुए प्यार पर बेस्ड इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार 'लेट्स मीट' का रिव्यू जरूर पढ़ लें.
Trending Photos
फिल्म रिव्यू : लेट्स मीट
कलाकार: तनुज विरवानी, सुमन राणा, सृष्टि माहेश्वरी, अनिला खरबंदा, सुप्रिया शैलजा
निर्माता: प्रदीप रंगवानी
बैनर: यूवी फिल्म्स
रेटिंग : 3
Lets Meet Film Review: कुछ लव स्टोरी ऐसी होती हैं जिन्हें एक बार देख लिया तो बार-बार देखना का मन करता है. ऐसी ही एक प्यारी सी लव स्टोरी है 'लेट्स मीट'. यूथ पर बेस्ड इस फिल्म की कहानी आजकल के प्यार की है. इसमें लिजेंड्री एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज विरवानी है. इस फिल्म की कहानी शुरुआत से आखिर तक आपको कहीं पर भी आपको बोर नहीं होने देगी. चलिए इस फिल्म के बारे में आपको डीटेल में बताते हैं.
फिल्म 'लेट्स मीट' की कहानी एक टीवी एक्टर निखिल (तनुज विरवानी) और एक फाइनांस प्रोफेशनल प्रिया (सुमन राणा) की स्टोरी है. इन दोनों की एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चैटिंग से दोस्ती शुरू हो जाती है. ये फिल्म लॉकडाउन के दौरान की दिखाई गई है. दोनों की दोस्ती प्यार में बदल जाती है और ऑनलाइट चैटिंग से हुए इस प्यार में काफी ट्विस्ट और टर्न्स दिखाए गए हैं. जो कहानी को शुरुआत से आखिर तक बांधे रखते हैं.
इसके साथ ही फिल्म में कई छोटी-छोटी ऐसी चीजें दिखाई गई हैं जो आपको रोजमर्रा से कनेक्ट कर सकती है. जैसे ऑनलाइन शॉपिंग के ट्रेंड के अलावा डेटिंग ऐप के बारे में भी दिखाया गया है. वहीं, फिल्म का क्लाइमैक्स ऐसा है कि वो आखिर में आपको हैरान कर देगा. लिजेंड्री एक्ट्रेस रति एक्ट्रेस के बेटे तनुज विरवानी, सुमन राणा, सृष्टि महेश्वरी, अनिला खरबंदा और सुप्रिया शैलजा फिल्म में लीड रोल में हैं.
एक्टिंग की बात करें तो इस छोटे बजट की फिल्म में सभी ने ठीक ठाक अभिनय किया है. इसका निर्देशन रविंदर (रिकी) संधू ने किया है. यह रोमांटिक ड्रामा एक दिल को छू लेने वाली कहानी है जिसमें आज के डिजिटल युग के रोमांस को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.