लाडली बेटी मीशा के जन्म के बाद डर गए थे शाहिद कपूर, तुरंत ससुर को फोन कर मांगी थी माफी
Advertisement
trendingNow12128252

लाडली बेटी मीशा के जन्म के बाद डर गए थे शाहिद कपूर, तुरंत ससुर को फोन कर मांगी थी माफी

Shahid Kapoor Reaction Daughter Born: शाहिद कपूर के दो बच्चे हैं, मीशा और जैन. अभिनेता की लाडली बेटी मीशा कपूर सात साल की हैं. शाहिद ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि बेटी के जन्म के बाद वो बहुत डर गए थे. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह.

लाडली बेटी मीशा के जन्म के बाद डर गए थे शाहिद कपूर,  तुरंत ससुर को फोन कर मांगी थी माफी

Shahid Kapoor Reaction Daughter Born: शाहिद कपूर कभी भी खुलकर बात करने में झिझक महसूस नहीं करते हैं. चाहे उनकी प्रोफेशनल लाइफ हो या पर्सनल, वो हमेशा बिना किसी डर के बोलते हैं. मगर एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया कि उनकी बेटी के जन्म के वक्त वो बहुत डरा हुआ महसूस कर रहे थे. दरअसल, शाहिद मीशा के जन्म के बात बहुत डर गए थे. इसके बाद उन्होंने मीरा राजपूत के पिता को फोन भी किया था. आइए जानते हैं पूरा किस्सा.

मीशा के जन्म के वक्त क्यों डर गए थे शाहिद कपूर?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कोमल नाहटा के साथ इंटरव्यू में शाहिद साल 2016 की बात रहे होते हैं. यही वो साल था जब उनकी बेटी का जन्म हुआ था. वो कहते हैं, "मैं बहुत खुश था लेकिन मैं बहुत डरा हुआ था. क्योंकि मेरी एक बेटी हुई थी. एक लड़की होने पर आपको एक अलग एहसास महसूस होता है. साथ ही मेरी थोड़े समय पहले ही शादी हुई थी."

क्यों किया था मीरा के पिता को फोन?

इसके बाद शाहिद कहते हैं कि उन्होंने मीरा के पिता को फोन मिलाया था और माफी मांगी थी. अभिनेता कहते हैं, "मैंने सबसे पहले मीरा के पिता को फोन किया और कहा, पिता जी, अगर मैंने शादी में आपको किसी भी तरह परेशान किया हो तो मैं वास्तव में माफी मांगता हूं. क्योंकि अब मुझे बस इतना समझ आ गया है कि मेरी एक बेटी है और एक दिन उसकी शादी होगी और उसके साथ कोई लड़का होगा." शाहिद ने बताया कि उस समय उनकी आंखों के सामने 30 साल आ गए थे.

मीशा के लिए खुद को बदला

कुछ समय पहले ही शाहिद कपूर के साथ बात करते हुए नेहा धूपिया ने एक वीडियो शेयर किया था. इस दौरान वो बताते हैं कि उन्होंने अपनी लाडली बेटी के लिए खुद को बदला है. वो बताते हैं कि मीशा के होने के बाद वो जब भी स्मोकिंग करते थे, छुपकर करते थे. ऐसे में उन्होंने इस बुरी आदत को छोड़ दिया और खुद को बदला. शाहिद और मीरा राजपूत की शादी साल 2015 में हुई थी.

बता दें कि शाहिद कपूर की कुछ दिनों पहले ही एक फिल्म रिलीज हुई है. 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' मूवी में शाहिद और कृति सेनन की जोड़ी पहली बार एक साथ नजर आई थी. 

 

Trending news