'इतने पैसे नहीं होते हमारे पास...' बजट को लेकर अटकी 'कृष 4', राकेश रोशन बोले- उस पैमाने पर मूवी नहीं बना सकते
Advertisement
trendingNow12631906

'इतने पैसे नहीं होते हमारे पास...' बजट को लेकर अटकी 'कृष 4', राकेश रोशन बोले- उस पैमाने पर मूवी नहीं बना सकते

Krrish 4 को लेकर राकेश रोशन ने खुलकर बात की. इन्होंने ना केवल फिल्म को लेकर चल रही प्लानिंग के बारे में बताया बल्कि हो रहे डिले का रीजन भी क्लियर कर दिया. 

कृष 4 और राकेश रोशन

Krrish 4 Update: ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इस फिल्म के तीन पार्ट आ चुके हैं. ऐसे में इसके चौथे पार्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन चौथे पार्ट को लेकर फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने ऐसी बात कह दी कि उनका बयान मिनटों में वायरल हो गया.

फाइनेंस को लेकर हो रही मुश्किल 
गाना को दिए इंटरव्यू में राकेश रोशन ने 'कृष 4' को लेकर खुलकर बात की. इन्होंने कहा कि 'काफी साल से वेट कर रहे हैं लेकिन मेरा बजट हो नहीं पा रहा है. पिक्चर का स्केल काफी बड़ा है. स्केल छोटा करता हूं तो एक आम पिक्चर लगती है. आजकल के जो बच्चे हैं वो इतने सुपरहीरोज की फिल्में देख चुके हैं कि अगर थोड़ा सा भी कुछ फालतू नजर आएगा तो तुरंत क्रिटिसाइज करेंगे.'

 

Rakesh Roshan says he is unable to get the required budget for Krrish 4
byu/Rast987 inBollyBlindsNGossip

 

उस पैमाने की फिल्म नहीं बना सकते 

राकेश रोशन ने आगे कहा- 'हम लोगों को बहुत केयरफुल रहना होगा. हम उस पैमाने (मार्वल) की पिक्चर बना नहीं सकते हैं. इतने पैसे होते नहीं है हमारे पास. बजट अलाउ नहीं करता. हमें कहानी पर ज्यादा ध्यान देना पड़ता है. हालांकि बड़े-बड़े सीक्वेंस होंगे फिल्म में.लेकिन अगर 10 नहीं होंगे तो 2 या फिर तीन होंगे.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raja Sahni (@mrking.edits)

2 घंटा 20 मिनट की वाहियात एक्शन थ्रिलर फिल्म, दो हीरोइनों का बर्बाद हुआ करियर, खर्चे 3 करोड़ कमाए 89 लाख, IMDb रेटिंग 1.2

 

नहीं है 500-600 मिलियन बजट
इससे पहले इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में भी राकेश रोशन ने बजट को लेकर कंसर्न शो किया था. इन्होंने कहा था कि 'आजकल हॉलीवुड में सुपरहीरोज बहुत देख चुके हैं बच्चे. उन लोगों का बजट 500-600 मिलियन होता है. हम लोगों का बजट उनसे काफी कम करीबन 200-300 करोड़ होता है. हालांकि ये फिल्म पाइमलाइन में है. लेकिन बस थोड़ा होल्ड किया गया है.' आपको बता दें, 'कृष' का पहला पार्ट साल 2003 में रिलीज हुआ था जिसका नाम 'कोई मिल गया' था. इसके बाद इसका दूसरा पार्ट 2006 में आया और तीसरा पार्ट 2013 में रिलीज हुआ था.

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.   

Trending news