Kartik Aaryan का नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है. हाल ही में मीतू नाम की लड़की के साथ एक्टर का नाम कनेक्ट किया जा रहा था. लेकिन अब कार्तिक ने खुल्लम खुल्ला बता दिया कि उनका रिलेशनशिप स्टेटस आखिर क्या है.
Trending Photos
Kartik Aaryan on Relationship Status: 34 साल के एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) का नाम बॉलीवुड की कई हसीनाओं के साथ पहले जुड़ चुका है. इन एक्ट्रेसेस में सारा अली खान, कृति सेनन, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया का नाम शामिल है. लेकिन हाल ही में 'भूल भुलैया 3' फेम एक्टर ने मीतू का नाम लिया था. जिसके बाद उनके फैंस का दिल टूट गया था. लेकिन अब एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपना रिलेशनशिप स्टेटस बता दिया है.
सिंगल हैं कार्तिक आर्यन
Zee रियल हीरोज अवॉर्ड्स में एक्टर ने अपना रिलेशनशिप स्टेटस सिंगल बताया. कार्तिक ने कहा- 'वक्त मेरा फिल्मों में जा रहा है. इसलिए टाइम नहीं मिल पा रहा है. और बार-बार आप एक ही ऑफिस में जाते रहते हो. तो कहीं और जाने का मौका भी नहीं मिल रहा. किसी और से मिलने का मौका नहीं मिल रहा. तो मैं पूरी तरह से सिंगल हूं. इसमें कोई झूठ नहीं है.'
2024 में सबसे बड़ी हिट
कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के उन हीरो में शुमार हो गए हैं जो छप्परफाड़ कमाई कर रहे हैं. उनकी साल 2024 की 'भूल भुलैया 3' बिगेस्ट हिट थी.इसके अलावा 'चंदू चैम्पियन' की भी खूब तारीफ हुई. इन दोनों ही फिल्मों में कार्तिक ने दो बिल्कुल अलग-अलग रोल प्ले किए.
अल्लू अर्जुन की Pushpa 3 को लेकर करीबी का बड़ा खुलासा, बताया अभी इस चीज पर चल रहा है काम
'आशिकी 3' में आएंगे नजर
'भूल भुलैया 3' के बाद कार्तिक एक बार फिर से तृप्ति डिमरी के साथ स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का नाम 'आशिकी 3' है. हालांकि तृप्ति के आउट होने की खबरें भी काफी आ रही थीं. इसके अलावा कार्तिक करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में भी नजर आएंगे. इस फिल्म की छोटी सी झलक करण ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसने फैंस को दीवाना बना दिया था.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.