बुलेट ट्रेन के ट्रैक पर 280 किमी/ घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, जानिए क्यों रेलवे ने बदला प्लान, क्या है तैयारी
Advertisement
trendingNow12612517

बुलेट ट्रेन के ट्रैक पर 280 किमी/ घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, जानिए क्यों रेलवे ने बदला प्लान, क्या है तैयारी

भारत को बुलेट ट्रेन का इंतजार है. मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन दौड़ने वाली है. मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड कॉरिडोर पर जापानी बुलेट ट्रेन शिंकानसेन (Shinkansen) दौड़ाने वाली है, लेकिन देरी की वजह से इस ट्रेन के भारत पहुंचने में अभी वक्त लग रहा है.

बुलेट ट्रेन के ट्रैक पर 280 किमी/ घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, जानिए क्यों रेलवे ने बदला प्लान, क्या है तैयारी

Vande Bhart Train on Bullet Train Track: भारत को बुलेट ट्रेन का इंतजार है. मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन दौड़ने वाली है. मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड कॉरिडोर पर जापानी बुलेट ट्रेन शिंकानसेन (Shinkansen) दौड़ाने वाली है, लेकिन देरी की वजह से इस ट्रेन के भारत पहुंचने में अभी वक्त लग रहा है. ऐसे में रेलवे ने नई योजना तैयार कर ली है. 

बुलेट ट्रेन के ट्रैक पर दौड़ेगी वंदे भारत

रेलवे की नई योजना के मुताबिक जब तक जापानी ट्रेन नहीं आ जाती, हाई-स्पीड कॉरिडोर पर वंदे भारत ट्रेन दौड़ेगी. जापानी शिंकानसेन बुलेट ट्रेनों की खरीद सौदे में देरी की वजह से इस ट्रैक पर वंदे भारत ट्रेनों को चलाने की तैयारी की जा रही है. रेल मंत्रालय ने एक फैसला लिया है कि बुलेट ट्रेन के ट्रैक पर वंदे भारत ट्रेनों को 280 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है. यानी जब तक जापान से बुलेट ट्रेन भारत नहीं पहुंचती, तब तक बुलेट ट्रेन के ट्रैक पर वंदे भारत अपने अधिकतम स्पीड के साथ दौड़ेगी.  

 यूरोपीय सिग्नलिंग सिस्टम

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रेल मंत्रालय ने बुलेट ट्रेन  कॉरिडोर पर वंदे भारत ट्रेनों के लिए सिग्नलिंग सिस्टम की निविदा निकाली, जिसके बाद इस बात के संकेत मिले. वंदे भारत को स्वदेशी बुलेट ट्रेन के रूप में विकसित करने के लिए सिग्नलिंग और ट्रेन नियंत्रण प्रणाली की डिजाइनिंग, निर्माण, सप्लाई, इंस्टॉल और मैंटेनेंसपर जोर दिया जा रहा है.  

जापानी बुलेट ट्रेन में देरी की वजह से पूरे कॉरिडोर पर  शिंकानसेन ट्रेनों का संचालन साल 2033 से पहले संभव नहीं होता दिख रहा है. ऐसे में जब तक जापान से बुलेट ट्रेन नहीं आ जाती तब तक इस ट्रैक पर बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है. माना जा रहा है कि इस ट्रैक पर वंदे भारत ट्रेनों का वाणिज्यिक परिचालन 2027 में शुरू हो सकता है.  

Trending news