Veeba Foods Turnover: रेस्टोरेंट के बिजनेस से बर्बाद हो चुके विराज बहल के लिये मकान बेचकर नया बिजनेस शुरू करना आसान नहीं था. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और लंबे संघर्ष के बाद अपने बिजनेस को स्टेबलिश कर दिया.
Trending Photos
Viraj Bahl Business: कहा जाता है खुली आंखों से देखा गया हर सपना सच होता है, उसके लिए जरूरी होती है आपकी मेहनत और लगन. शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 में निवेशक (शार्क) बनने से पहले वीबा फूड्स (Veeba Foods) के फाउंडर विराज बहल (Viraj Bahl) ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया. उन्होंने उन दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने अपने रेस्तरां से जुड़े बिजनेस में सब कुछ खो दिया और फिर नया सफर शुरू करने का फैसला किया.
रेस्तरां बंद होने के बाद पूरी तरह कंगाल हो गया
विराज बहल ने शो की पिच प्रेप सीरीज में बातचीत के दौरान बताया, 'जब मेरा रेस्तरां बिजनेस बंद हुआ, तो मैं पूरी तरह कंगाल हो गया था और पूरी तरह टूट चुका था. मेरे पास एक भी रुपया नहीं बचा था. जब मैंने सॉस बनाने के बिजनेस (sauces business) में कदम रखने का फैसला किया तो यह कोई ऐसा सपना नहीं था, जिसे फैमिली के लोग सपोर्ट करते.' लेकिन मेरे फैसले पर पत्नी रिद्धिमा ने पूरा सपोर्ट किया.
2024 में 1000 करोड़ रुपये का बिजनेस
बहल ने बताया, 'मैं पत्नी के पास गया और कहा, ‘रिद्धिमा, मैं अपना घर बेचना चाहता हूं और सॉस बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहता हूं.’ उसने बिना किसी देरी के इस पर ‘हां’ कह दिया.' यह मेरे लिये बहुत बड़ा रिस्क था, लेकिन रिद्धिमा के भरोसे ने नए सफर पर शुरुआत का सेल्फ कॉन्फिडेंस दिया. ईटी की रिपोर्ट के अनुसार वीबा फूड्स ने फाइनेंशियल ईयर 2023 में 811 करोड़ रुपये अगले साल FY 2024 में 1000 करोड़ रुपये का कारोबार कियाा है.
कर्मचारियों की सैलरी नहीं दे पाने के कारण डर बढ़ गया
वीबा की शुरुआत से पहले बहल खुद को 'असफल कारोबारी' मानने लगे थे. उन्होंने यह बताया कि मेरे लिये शुरुआती दो साल काफी मुश्किल भरे थे. पहले के एक-दो साल किसी भी बिजनेस को शुरू करने वाले के लिये बहुत डरावने होते हैं और यह डर तब और बढ़ जाता है जब वह अपने कर्मचारियों को सैलरी तक नहीं दे पाए.' उन्होंने बताया मैंने मकान बेचकर फैक्ट्री तो बना ली, लेकिन बिजनेस नहीं मिल रहा था. बिजनेस पाने के लिए मैं लगातार संघर्ष कर रहा था और किसी बड़े मौके की तलाश में लगा था.
डोमिनोज के ऑर्डर ने बदली किस्मत
बहल की लगातार दो साल की मेहनत के बाद आखिरकार किस्मत ने उनका दरवाजा खटखटाया. जिस मौके का उन्हें सालों से इंतजार था वह मिल गया. बहल ने बताया कि डोमिनोज ने उन्हें 70 टन पिज्जा सॉस का ऑर्डर दिया. यह उनके लिए गेम-चेंजर साबित हुआ. इस ऑर्डर के बाद उनके बिजनेस ने उड़ान भरनी शुरू कर दी और इसके बाद उन्हें कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा. विराज बहल ने वीबा फूड्स की शुरुआत साल 2013 में की थी. कंपनी का नाम उन्होंने अपनी मां विभा बहल के नाम पर रखा. आज वीबा फूड्स देश की प्रमुख सॉस और मियोनीज बनाने वाली कंपनियों में से एक है. कंपनी की पहचान उसके प्रोडक्ट्स के लिए होती है.