70-90 घंटे छोड़िए अब 120 घंटे करिए काम... नारायण मूर्ति से भी आगे निकले एलन मस्क
Advertisement
trendingNow12631415

70-90 घंटे छोड़िए अब 120 घंटे करिए काम... नारायण मूर्ति से भी आगे निकले एलन मस्क

इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति ( Narayan Murthy 70 Hours work Week) ने हफ्ते में 70 घंटे काम की वकालत की. एलएंडटी के चेयरमैन एस एन सुब्रह्मयण (SN Subrahmanyan) उनसे दो कदम आगे निकले और हफ्ते में 90 घंटे काम की वकालत कर दी.

 70-90 घंटे छोड़िए अब 120 घंटे करिए काम... नारायण मूर्ति से भी आगे निकले एलन मस्क

Elon Musk 120 Hours Work Week: इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति ( Narayan Murthy 70 Hours work Week) ने हफ्ते में 70 घंटे काम की वकालत की. एलएंडटी के चेयरमैन एस एन सुब्रह्मयण (SN Subrahmanyan) उनसे दो कदम आगे निकले और हफ्ते में 90 घंटे काम की वकालत कर दी. 70 और 90 घंटे काम की बहस चल ही रही थी कि दुनिया का सबसे अमीर उद्योगपति ( Richest Man in the World) एलन मस्क ( Elon Musk) ने बड़ा बयान दे दिया. एलन मस्क ने 120 घंटे काम की वकालत की है.  

 120 घंटे करो काम  

 डोनाल्ड ट्रंप सरकार में एलन मस्क को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. एलन मस्क को ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ (DOGE)का चीफ बनाया गया है. सरकारी खर्चों को कम करने के लिए काम करने वाली इस विभाग के मुखिया एलन मस्क हफ्ते में 120 घंटे काम करने की वकालत कर रहे हैं. काम के घंटे बढ़ाकर वो सरकारी खर्चों को करने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि DOGE के एम्प्लॉइज हफ्ते में 120 घंटे तक काम कर रहे हैं. हालांकि मस्क की इस वकालत पर लोग उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं. मस्क से एक्स पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि वो DOGE के कर्मचारियों की काम की तारीफ करते हैं. जिन्होंने आने के दो हफ्ते में ही पिछली सरकार की गलतियों और फ्रॉड को पकड़ना शुरू कर दिया. लोग वहां हफ्ते में 120 घंटे यानी हर दिन 17 घंटे से अधिक काम कर रहे हैं. 

120 घंटे काम की वकालत करने वाले मस्क को लोग ‘टेरिबल बॉस’ कहकर संबोधित कर रहे हैं.  लोग उन्हें वर्क-लाइफ बैलेंस बिगाड़ने वाला बता रहे हैं. बता दें कि भारत में भी 70-90 घंटे काम को लेकर खूब बहस चली है. हालांकि हाल ही में पेश हुए आर्थिक सर्वेक्षण में साफ कहा गया है कि हफ्ते में 60 घंटे से अधिक काम करने पर हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है.  

Trending news