IndiGo Valentine Day Sale: बजट एयरलाइन इंडिगो ने वैलेंटाइन डे के मौके पर कपल्स के लिए शानदार ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत आज से चार दिन तक आप आधा बेस फेयर चुकाकर टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. यह स्कीम चुनिंदा रूट पर ही उपलब्ध है.
Trending Photos
IndiGo Offer: अगर आप भी वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) के मौके पर कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, इंडिगो एयरलाइन वैलेंटाइन डे के मौके पर खास ऑफर लेकर आई है. इस ऑफर के तहत कपल को एक साथ कम किराये में सफर करने का मौका मिलेगा. एयरलाइन की तरफ से दो यात्रियों के टिकट बुक करने पर बेस फेयर में 50% तक की छूट देने का ऐलान किया गया है. यह ऑफर 12 फरवरी 2025 (रात 12:01 बजे) से 16 फरवरी 2025 (रात 11:59 बजे) तक लिमिटेड टाइम के लिए उपलब्ध रहेगा. ऑफर से जुड़ी ज्यादा जानकारी आप एयरलाइन की वेबसाइट से ले सकते हैं.
यात्रा की तारीख बुकिंग से 15 दिन बाद की हो
इस ऑफर के तहत यह भी शर्त है कि ये ऑफर चुनिंदा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट पर ही लागू है. ध्यान रहे यात्रा की तारीख बुकिंग के समय से कम से कम 15 दिन बाद की होनी चाहिए. इंडिगो की तरफ से दिये जा रहे ऑफर का फायदा आप कई तरीके से उठा सकते हैं. आप इंडिगो की वेबसाइट, मोबाइल ऐप, इंडिगो 6E स्काई और उनके ट्रैवल पार्टनर्स के जरिये फायदा उठा सकते हैं. इंडिगो की तरफ से केवल टिकट पर ही नहीं, इंडिगो सफर से जुड़ी दूसरी चीजों पर भी छूट दी जा रही है.
लगेज के लिए 15 प्रतिशत तक की छूट
कुछ खास डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट पर यात्री अपने ज्यादा सामान के लिए पहले से पेमेंट करने पर 15% तक की छूट पा सकते हैं. साथ ही स्टैंडर्ड सीट के सिलेक्शन पर भी 15% की छूट मिल रही है. अगर आपको ज्यादा सुकून चाहिए, तो इमरजेंसी एग्जिट XL सीट घरेलू उड़ानों के लिए 599 रुपये और इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए 699 से शुरू होकर उपलब्ध हैं. इंडिगो की तरफ से फ्लाइट में खाने-पीने पर भी छूट दी जा रही है. पहले से खाना बुक करने पर 10% की छूट मिलेगी, जिससे यात्रियों के लिए फ्लाइट में खाना सस्ता पड़ेगा.
फास्ट फॉरवर्ड सर्विस पर भी मिल रही छूट
इसके अलावा, फास्ट फॉरवर्ड सर्विस पर 50% तक की छूट मिल रही है जिससे यात्रियों को चेक-इन और सामान संभालने में प्राथमिकता मिलेगी. इंडिगो की बंडल सर्विस, जैसे 6E प्राइम और 6E सीट एंड ईट पर भी 15% तक की छूट दी जा रही है. इंडिगो 14 फरवरी 2025 को भी 'फ्लैश सेल' चलाएगा. इस सेल में वेबसाइट या मोबाइल ऐप से की गई पहली 500 बुकिंग पर सेल वाले किराये पर 10% की एक्स्ट्रा छूट मिलेगी. यह ऑफर वैलेंटाइन डे के दिन रात 8 बजे से 11:59 बजे तक चलेगा और कुछ चुनिंदा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट्स के लिए ही होगा. इस सेल में भी यात्रा की तारीख बुकिंग की तारीख से कम से कम 15 दिन बाद की होनी चाहिए.