Indian Railway: भारत की पहली शुद्ध शाकाहारी ट्रेन, परोसना तो दूर नॉनवेज ले जाने तक की मनाही
Advertisement
trendingNow12629731

Indian Railway: भारत की पहली शुद्ध शाकाहारी ट्रेन, परोसना तो दूर नॉनवेज ले जाने तक की मनाही

New Delhi Katra Vande Bharat Train:  नई दिल्ली से कटरा के श्री माता वैष्णो देवी जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में अहम फैसला लिया गया है. इस ट्रेन में न तो नॉन वेज परोसा जाएगा और न ही यात्रियों को नॉनवेज लाने की इजाजत होगी.  

 Indian Railway: भारत की पहली शुद्ध शाकाहारी ट्रेन, परोसना तो दूर नॉनवेज ले जाने तक की मनाही

Indian Railway Vegitarian Train: ट्रेन में सफर के दौरान आप अपनी मर्जी से कुछ भी खाना ले जा सकते हैं. चाहे वो वेज हो या अंडा-चिकन, मटर. ट्रेन के पैंट्री में कार में भी नाश्ते से लेकर खाने का इंतजार होता है, जिससे आप अपनी मर्जी के हिसाब से आर्डर कर सकते हैं, लेकिन आज जिस ट्रेन के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं  वो पूरी तरह से शुद्ध शाकाहारी ट्रेन हैं. यानी इस ट्रेन में आप न तो नॉनवेज ले जा सकते हैं और न ही मगंवा सकते हैं.  

रेलवे की शुद्ध शाकाहारी ट्रेन  

नई दिल्ली से कटरा के श्री माता वैष्णो देवी जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में अहम फैसला लिया गया है. इस ट्रेन में न तो नॉन वेज परोसा जाएगा और न ही यात्रियों को नॉनवेज लाने की इजाजत होगी.  इस वंदे भारत ट्रेन में सिर्फ शाकाहारी खाना मिलेगा, दरअसल इस ट्रेन से सफर करने वाले लोगों को चिंता सता रही थी कि रेलवे की कैंटीन में वो वेज और नॉन वेज दोनों तरह के खाना बनते हैं. उन्हें डर सताता था कि उन्हें शुद्ध शाकाहारी खाना मिलेगा या नहीं. लोगों की इसी चिंता को देशते हुए रेलवे ने नई दिल्ली कटरा वंदे भारत ट्रेन को शत प्रतिशत शाकाहारी घोषित कर दिया है.  यानी इस ट्रेन में आपको सिर्फ शाकाहारी खाना ही मिलेगा. जम्मू-कश्मीर के कटरा में श्री माता वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा पवित्र धार्मिक स्थल है. ऐसे में रेलवे ने ट्रेन में मांसाहारी भोजन परोसे जाने की मनाही कर दी है. वहीं इसके लिए यात्रियों को ट्रेन में मांसाहारी भोजन या नाश्ता ले जाने की अनुमति नहीं है .

भारतीय रेलवे प्राधिकरण IRCTC और NGO सात्विक काउंसिल ऑफ इंडिया ने इसके लिए समझौता किया है. जिसके तहत दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को सात्विक प्रमाणपत्र दिया जाएगा .  रेलवे के इस फैसले के बाद अगर आप इस ट्रेन में टिकट बुकिंग करते हैं तो सफर के दौरान साथ अपने साथ ले जाने वाले खाने का खास ख्याल रखें.  

Trending news