Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने एक और पदक की उम्मीद जताई, जानें कब और कहां देखें मुकाबला

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला पदक दिलाने वाली मनु भाकर ने एक और मेडल की उम्मीद जता दी है. उन्होंने और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के लिए क्वालीफाई कर लिया है. जानें उनका मैच कब और कहां देख सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 29, 2024, 02:39 PM IST
  • मंगलवार को कोरिया से होगा मैच
  • सातवें स्थान पर रहीं रमिता जिंदल
Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने एक और पदक की उम्मीद जताई, जानें कब और कहां देखें मुकाबला

नई दिल्लीः Paris Olympics 2024: शूटिंग में भारत का नाम ऊंचा करने वाली मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में देश के लिए एक और पदक की उम्मीद जगा दी है. भारत को पेरिस ओलंपिक में पहला पदक दिलाने वाली मनु भाकर ने सरबजोत सिंह के साथ सोमवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के कांस्य पदक के मुकाबले के लिए भी क्वालीफाई कर लिया. 

मंगलवार को कोरिया से होगा मुकाबला

उन्होंने रविवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था और ओलंपिक पदक जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनी हैं. वहीं उन्होंने भारत को ओलंपिक की निशानेबाजी रेंज पर 12 साल बाद पदक दिलाया था. अब मनु और सरबजोत ने मिश्रित टीम स्पर्धा में पदक के दौर में प्रवेश किया जहां उनका सामना मंगलवार को कोरियाई टीम से होगा. मुकाबला दोपहर 1 बजे से होगा. 

इस मुकाबले को आप टीवी पर स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख सकते हैं जबकि मोबाइल पर जियो सिनेमा ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी. वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में रिदम सांगवान और अर्जुन चीमा बाहर हो गए. उन्होंने शुरुआत अच्छी की लेकिन फिर वे पिछड़ गए.

सातवें स्थान पर रहीं रमिता जिंदल

वहीं भारत की रमिता जिंदल महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में सातवें स्थान पर रहीं. 20 वर्षीय रमिता ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 145.3 स्कोर किया. वह दस शॉट के बाद सातवें स्थान पर थी जब एलिमिनेशन शुरू हुआ. इसके बाद उन्होंने 10.5 का शॉट लगाकर छठा स्थान हासिल किया और नॉर्वे की हेग लीनेट डस्टाड बाहर हो गई. अगले शॉट पर रमिता बाहर हुईं.

क्वालीफिकेशन में 5वें नंबर पर थीं रमिता

रविवार को क्वालीफिकेशन में वह पांचवें स्थान पर रही थीं. हांगझोउ एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता रमिता ने विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता मेहुली घोष और तिलोत्तमा सेन को घरेलू ट्रायल में हराकर पेरिस का टिकट कटाया था.

यह भी पढ़िएः Rau IAS Flooding: तीन स्टूडेंट्स का 'हत्यारा' कौन, दिल्ली के डूबे हुए सिस्टम के पास हैं इन 10 सवालों के जवाब?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़