नई दिल्लीः ताइवान की राजधानी ताइपे में हैलिफैक्स इंटरनेशनल सिक्योरिटी फोरम 2025 के समापन समारोह में उपराष्ट्रपति ह्सियाओ बि-खिम ने कहा कि ताइवान अपनी आत्मरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. उन्होंने अपने सहयोगियों और समान विचारधारा वाले देशों से वैश्विक शांति और समृद्धि बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा, 'हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए ताइवान बहुत महत्वपूर्ण है.'
हवाई क्षेत्र में चीनी घुसपैठ का जिक्र किया
ह्सियाओ ने शुक्रवार को अपने भाषण में ताइवान के हवाई क्षेत्र में चीन की लगातार घुसपैठ और ताइवान पर हो रहे साइबर हमलों का जिक्र किया. ताइवान के प्रमुख समाचार पत्र ताइपे टाइम्स के अनुसार, उन्होंने कहा कि ताइवान ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और उसकी सेना से होने वाले खतरों का सामना करने के लिए एक खास तरीका अपनाया है.
राष्ट्रपति लाई चिंग-ते ने गुरुवार को 2025 हैलिफैक्स ताइपे फोरम के उद्घाटन में हिस्सा लिया. अपने भाषण में राष्ट्रपति लाई ने हैलिफैक्स इंटरनेशनल सिक्योरिटी फोरम का ताइवान के लिए मजबूत समर्थन देने और इस फोरम को आयोजित करने के लिए उत्तरी अमेरिका के बाहर पहले स्थान के रूप में ताइवान को चुनने के लिए धन्यवाद किया.
राष्ट्रपति लाई ने यह बताते हुए कि ताइवान एक जटिल वैश्विक स्थिति का सामना कर रहा है, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कार्रवाई करने की अपील की.
'सत्तावादी खतरे का सामना कर रहा ताइवान'
उन्होंने कहा, 'ताइवान प्रथम द्वीप शृंखला पर एक महत्वपूर्ण स्थान पर है और सीधे एक सत्तावादी खतरे का सामना कर रहा है. लेकिन हम डरेंगे नहीं. हम मजबूत रहेंगे, अपनी राष्ट्रीय स्वतंत्रता की रक्षा करेंगे, अपनी स्वतंत्र और लोकतांत्रिक जीवनशैली को बनाए रखेंगे, और ताइवान जलडमरूमध्य में शांति और स्थिरता बनाए रखेंगे.'
शांति को महत्व देता है ताइवानः राष्ट्रपति लाई
उन्होंने कहा, 'ताइवान शांति को महत्व देता है, लेकिन हमें शांति को लेकर कोई गलतफहमी नहीं है. हम ताकत के जरिए शांति बनाए रखेंगे. एक मजबूत ताइवान बनाने और स्वतंत्र व लोकतांत्रिक समुदाय को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाएंगे.' राष्ट्रपति लाई ने ताइवान जलडमरूमध्य की स्थिति को हमेशा महत्व देने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय का धन्यवाद किया.
राष्ट्रपति लाई के कार्यालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री इशिबा शिगेरू ने एक संयुक्त बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने ताइवान जलडमरूमध्य में शांति और स्थिरता, साथ ही अंतरराष्ट्रीय मामलों में ताइवान की भागीदारी के लिए अपना मजबूत समर्थन जताया.
यह भी पढ़िएः चीन की इस करतूत पर भड़का ऑस्ट्रेलिया, रक्षा और विदेश मंत्री ने जताई नाराजगी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.