नई दिल्ली: Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के युद्ध को रोकने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार प्रयास कर रहे है. उन्होंने अपने प्रयासों में धुर विरोधी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को तो शामिल कर लिया, लेकिन अमेरिका के करीबी रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से दूरी बना रखी है. बाइडेन प्रशासन ने जेलेंस्की से खूब दोस्ती निभाई, लेकिन ट्रंप के आने के बाद जेलेंस्की के बुरे दिन शुरू हो गए.
जेलेंस्की से डील करना हो रहा मुश्किल
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप जब भी पुतिन से बात करते हैं, तो जेलेंस्की को अपने फेवर में नहीं करते. वे जेलेंस्की के बिना ही युद्ध रोकने पर बात कर रहे हैं, जो जेलेंस्की को नागवार गुजर रहा है. जेलेंस्की कह चुके हैं कि उनकी भागीदारी के बिना लिए जा रहे फैसले लागू नहीं होने वाले. जबकि ट्रंप का कहना है कि यूक्रेन ने हमारी बात नहीं मानी तो उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया जाएगा.
रूस-अमेरिका इनमें से किसी एक को चाह रहा राष्ट्रपति
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा तो ये भी किया जा रहा है कि पुतिन और ट्रंप जेलेंस्की को यूक्रेन की सत्ता से हटाना चाहते हैं, क्योंकि जेलेंस्की उनके लिए सिरदर्द बनते जा रहे हैं. वे एकतरफा डील के लिए राजी नहीं हो रहे हैं. इसलिए ट्रंप और पुतिन अपने पसंद के नेता को यूक्रेन की कमान सौंपना चाहते हैं, जो आसानी से इनकी बात मानता रहे. इसमें 2 नाम आगे हैं, चलिए तीनों के बारे में जानते हैं...
वी पोरशंको: अमेरिका में ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान ही वी पोरशंको यूक्रेन के राष्ट्रपति हुआ करते थे. तब ट्रंप और पोरशंको के बीच खूब अच्छे रिश्ते हुआ करते थे. पोरशंको ने पश्चिमी देशों से अच्छे रिश्ते स्थापित किए थे.
दिमित्रो कुलेबा: यूक्रेन में नेताओं की लोकप्रियता वाले सर्वे में दिमित्रो कुलेबा का नाम जेलेंस्की के बाद दूसरे नंबर पर रहा है. जेलेंस्की के समर्थक भी कुलेबा को पसंद करते हैं. जेलेंस्की को हटाने के लिए कुलेबा अच्छा विकल्प हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- रूस का T-90 टैंक यमराज से कम नहीं! इसमें ऐसी क्या खास बात, जो इसे कहा जाता है 'वर्ल्ड बेस्ट टैंक'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.