नई दिल्ली: पूरी दुनिया में केवल 9 ही देश ऐसे हैं जिनके पास परमाणु हथियार हैं. इससे होने तबाही से हर देश की रूह तक कांप उठती हैं. हालांकि, परमाणु हथियारों को लेकर लगभग सभी देशों ने अपने-अपने नियम तैयार किए हुए हैं. वहीं, जिन देशों के पास ये परमाणु हथियार हैं, उनमें पाकिस्तान और उत्तर कोरिया जैसे मुल्कों के नाम भी शामिल हैं, जो अपने दुश्मन देशों को हर वक्त परमाणु हमले की धमकी देते रहते हैं. दूसरी ओर कुछ देशों ने ऐलान किया है कि वह सिर्फ विशेष परिस्थियां होने पर ही अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेंगे.
इन देशों के पास है परमाणु हथियार
बता दें कि दुनिया के जिन 9 देशों के पास परमाणु हथियार हैं, उनमें भारत और अमेरिका समेत रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, पाकिस्तान, उत्तर कोरिया और इजराइल के नाम शामिल हैं. कुछ आंकड़ों की मानें तो इस समय दुनियाभर में 12,121 परमाणु हथियार मौजूद हैं, जिनमें से 90% हिस्सा तो सिर्फ रूस और अमेरिका के पास है. हालांकि, इन सभी देशों ने अपने नियम पहले ही तय कर लिए हैं. इन नियमों के तहत परमाणु हथियारों का इस्तेमाल केवल किसी युद्ध के समय ही किया किया जा सकेगा.
भारत-चीन की नीति स्पष्ट
हालांकि, सभी देशों के बीच सबसे ज्यादा परेशान करने वाले नियम पाकिस्तान के ही हैं, क्योंकि पाकिस्तान ने अब तक परमाणु हथियारों के इस्तेमाल को लेकर अपनी कोई नीति स्पष्ट ही नहीं की है. दूसरी ओर भारत और चीन की परमाणु हथियारों को लेकर नीति बिल्कुल स्पष्ट है. दोनों ही देशों ने अपनी एक मजबूत नीति तैयार की हुई है.
भारत ने किया था नीति का ऐलान
भारत ने परमाणु शक्ति संपन्न देश बनने के बाद वर्ष 1999 में ऐलान किया था कि वह 'नो फर्स्ट यूज परमाणु' नीति पर रहेंगे. इसका मतलब है कि भारत किसी भी परिस्थिति में पहले परमाणु हथियारों का प्रयोग नहीं करेगा. भारत केवल परमाणु हमला होने की स्थिति में ही इन परमाणु बमों का इस्तेमाल जवाब देने के लिए करेगा. ऐसी ही नीति चीन ने भी अपनाई है वह भी परमाणु हमले का जवाब परमाणु शक्ति का इस्तेमाल करके देगा.
डराने वाली है पाकिस्तान की नीति
क्योंकि पाकिस्तान के पास परमाणु हथियारों को लेकर कोई नीति ही नहीं तय की गई है. ऐसे में पाकिस्तान किसी भी वक्त परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है, इसे प्रयोग में लाना है इसका फैसला सिर्फ पाकिस्तानी नेता और वहां की सेना ले सकती है. गौरतलब है कि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि करगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ परमाणु हथियार तैनाती कर दिए थे.
ये भी पढ़ें- Isreal Vs Hamas: गाजा से आई लाशें देख नेतन्याहू हुए आग बबूला, शिरी बिबास का शव न मिलने पर हमास को दी चेतावनी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.