ट्रंप ने जेलेंस्की को क्यों बताया 'मामूली कॉमेडियन', जान लें यूक्रेन के राष्ट्रपति का पूरा कच्चा-चिट्ठा!

Donald Trump on Volodymyr Zelenskyy: डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति को 'मामूली कॉमेडियन' बताकर राजनीति से पहले की उनकी पृष्ठभूमि पर तंज कसा है. ट्रंप के बयान का अर्थ है कि जेलेंस्की में नेतृत्व की गंभीरता कम है, वे 'हास्य' से अधिक प्रेरित हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 22, 2025, 10:08 AM IST
  • जेलेंस्की कॉमेडियन हुआ करते थे
  • घर-घर में लोकप्रिय थे जेलेंस्की
ट्रंप ने जेलेंस्की को क्यों बताया 'मामूली कॉमेडियन', जान लें यूक्रेन के राष्ट्रपति का पूरा कच्चा-चिट्ठा!

नई दिल्ली: Donald Trump on Volodymyr Zelenskyy: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की पर सख्त नजर आ रहे हैं. ट्रंप ने अब जेलेंस्की को 'मामूली कॉमेडियन' बताया है. ट्रंप यहीं नहीं रुके, उन्होंने जेलेंस्की को 'बिना चुनाव वाला तानाशाह' भी कह दिया. इसके बाद से ही लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि ट्रंप ने ऐसा क्यों कहा होगा? इसका जवाब जेलेंस्की के उस सफर में छिपा है, जिसे पार करके वे राष्ट्रपति बने हैं.

ट्रंप बोले- ये युद्ध कभी नहीं जीता जा सकता
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये भी लिखा- 'जरा सोचिये, एक मामूली से सफल हास्य अभिनेता वोलोडिमिर जेलेंस्की ने USA से एक ऐसा युद्ध लड़ने के लिए $350 बिलियन डॉलर खर्च करने की बात की, जो कभी नहीं जीता जा सकता. इस युद्ध को कभी शुरू ही नहीं करना था. यह एक ऐसा युद्ध जिसे जेलेंस्की अमेरिका और 'ट्रंप' के बिना खत्म भी नहीं कर पाएंगे.'

ट्रंप ने जेलेंस्की को 'मामूली कॉमेडियन' क्यों कहा?
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान जेलेंस्की के राजनीतिक करियर से पहले की पृष्ठभूमि पर तंज है. जेलेंस्की पहले कॉमेडियन और अभिनेता हुआ करते थे. यूक्रेन में टेलीविजन के जरिए उन्होंने खूब लोकप्रियता पाई. खासकर 'सर्वेंट ऑफ द पीपल' नामक टीवी शो से उन्हें फेम मिली. इसमें उन्होंने एक आम शिक्षक की भूमिका निभाई जो अप्रत्याशित रूप से देश का राष्ट्रपति बन जाता है. ट्रंप के बयान से झलकता है कि उन्होंने उन्होंने जेलेंस्की को कमतर आंका है. ट्रंप के बयान का अर्थ है कि जेलेंस्की का नेतृत्व गंभीरता से कम और 'कॉमेडी' से ज्यादा प्रेरित है.

कौन हैं वोलोडिमिर जेलेंस्की?
- जेलेंस्की का जन्म 25 जनवरी, 1978 को यूक्रेन के क्रिवी रिह शहर में हुआ. पिता प्रोफेसर और मां इंजीनियर थीं.
- कीव नेशनल इकोनॉमिक यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की. फिर उनका रुझान मनोरंजन की ओर बढ़ा.
- जेलेंस्की ने 1990 के दशक में 'केवीएन' नामक कॉमेडी प्रतियोगिता से शुरुआत की. बाद में अपनी प्रोडक्शन कंपनी 'क्वार्टल 95' बनाई. 
- जेलेंस्की को 'सर्वेंट ऑफ द पीपल' (2015-2019) शो से घर-घर में प्रसिद्धि मिली. यही शो उनकी राजनीतिक पार्टी का आधार भी बना.
- साल 2019 में जेलेंस्की ने इसी शो के नाम पर पार्टी बनाई, राष्ट्रपति का चुनाव लड़ा। 73% वोट हासिल कर जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें-Isreal Vs Hamas: कौन है शिरी बिबास, जिसका शव तक हमास कर चुका है 'गायब'!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़