Spy Agents Deadly Poisons: जासूसी दुनिया के कई किस्से ऐसे हैं, जिन्हें सुनकर आम लोग हैरान रह जाते हैं. जासूस को जब भी अपनी जान पर खतरा होता है या कोई सूचना लीक होने का आभास होता है, तो वह अपने दुश्मन को रास्ते से हटा देता है. लेकिन खास बात ये है कि जासूस पहले दुश्मन को चुपचाप मारने की कोशिश करते हैं, ताकि डेथ नेचुरल लगे. इसके लिए जासूस कई तरह के टॉनिक का इस्तेमाल करते हैं. ये जहर होते हैं, जो इंसान की जान ले लेते हैं और ऐसा लगता है जैसे प्राकृतिक मौत हुई है.
ये 5 टॉनिक बेहद खतरनाक, हत्या भी लगती है प्राकृतिक मौत
KGB और CIA के जासूस अक्सर ऐसे जहर का इस्तेमाल करते हैं, जो इंसान का खात्मा कर देता है. ये जहर हत्या को भी नेचुरल डेथ दिखा देते हैं. चलिए, इनके बारे में में जानते हैं.
साइनाइड (Cyanide): ये जहर बेहद तेजी से काम करता है. ये जो सांस लेने की प्रक्रिया को रोक देता है. जासूस इसे सावधानी से इस्तेमाल करते हैं, ताकि मौत को हार्ट अटैक या सांस की तकलीफ जैसा दिखाया जा सके. इससे मौत प्राकृतिक लगती है.
बोटुलिनम टॉक्सिन (Botulinum Toxin): ये दुनिया का सबसे घातक जहर है, जो बैक्टीरिया से बनता है. इसे जासूस अक्सर अपने दुश्मनों को बहुत कम मात्रा में देते हैं, ताकि मांसपेशियों को लकवा मार जाए और सांस रुकने से मौत हो जाए. इससे मौत ऐसी प्रतीत होती है, जैसे फूड पॉइजनिंग से हुई हो.
पोटैशियम क्लोराइड (Potassium Chloride): ये एक ऐसा पदार्थ है, जो शरीर में पहले से मौजूद रहता है. बड़ी मात्रा में इसका इंजेक्शन से देने पर दिल की धड़कं रुक जाती है. जासूस इसका इस्तेमाल इसलिए करते हैं, ताकि पोस्टमॉर्टम में भी मौत की वजह पकड़ी ना जा सके.
रिसिन (Ricin): ये प्राकृतिक जहर है, जो कैस्टर बीन्स यानी अरंडी के बीज से निकाला जाता है. ये शरीर की कोशिकाओं को प्रोटीन बनाने से रोक देता है. इसका नतीजा ये होता है कि इंसान की मौत हो जाती है. मौत भी ऐसी लगती है, जैसे फेफड़ों के फेल होने या शारीरिक अंगों के खराब होने से हुई हो. 1978 में जॉर्जी मार्कोव की हत्या रिसिन के इंजेक्शन से ही की गई थी.
टेट्रोडोटॉक्सिन (Tetrodotoxin): ये खास तरह का जहर पफर फिश (फुगू मछली) और कुछ अन्य समुद्री जीवों में मिलता है. यह इतना खतरनाक है कि नर्व सिस्टम को ही ब्लॉक कर देता है. इससे सांस आना बंद हो जाती है. जापान में फुगू मछली खाने से होने वाली मौतें इसका सबूत हैं.
Disclaimer: यहां पर दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat यहां दी गई जानकारी की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद केवल आपको जागरूक करना है. इस जानकारी का गलत इस्तेमाल ना करें.
ये भी पढ़ें-नई तोपें, शक्तिशाली रडार... हवाई रक्षा क्षमताओं को बढ़ाएगी सेना, थर-थर कांपेंगे दुश्मन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.