IPL 2020: अब अमेरिका का तेज गेंदबाज़ आया KKR के साथ

ये देखना बहुत दिलचस्प होगा कि अमेरिका के इस तेज़ गेंदबाज़ को टीम में जगह दे कर KKR की गेंदबाज़ी में पुरानी धार वापस आती है या नहीं..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 13, 2020, 05:37 AM IST
    • अमेरिका का तेज गेंदबाज जुड़ा टीम में
    • घायल हैरी गर्नी की जगह शामिल हुए टीम में
    • अली खान टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स का हिस्सा थे
IPL 2020:  अब अमेरिका का तेज गेंदबाज़ आया KKR के साथ

नई दिल्ली.  दो बार IPL का खिताब जीत चुकी कोलकाता नाइट राइडर इस बार भी IPL 2020 का विजेता बनने की एक बड़ी उम्मीदवार टीम है. कोलकाता नाइट राइडर की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी का संतुलन ही हमेशा इसकी विजय का मूल मंत्र बनता आया है किन्तु इस टीम की गेंदबाज़ी का पैनापन अक्सर इसकी विपक्षी टीमों के मुंह से जीत छीनता आया है.   

अमेरिका का तेज गेंदबाज जुड़ा टीम में 

हाल ही में KKR ने अपनी टीम में अमेरिका के एक तेज गेंदबाज को शामिल किया है जिसकी गेंदबाज़ी में वह पैनापन है जिसकी कोलकाता नाइट राइडर को जरूरत है किन्तु ये भी सच है कि इस गेंदबाज़ में अनुभव की कमी साफ़ नज़र आती है. IPL में भी इस गेंदबाज़ ने पहली बार कदम  रखा है. अब देखने की बात ये होगी कि गेंदबाज़ी की सरताज KKR की उम्मीदों पर ये गेंदबाज़ कितना खरा उतरता है. 

नाम है अली खान 

अली खान नाम का यह तेज़ गेंदबाज़ 29 साल का है जिसे कि आइपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत से ठीक पहले कोलकाता नाइट राइडर ने अपने साथ जोड़ लिया है. अली खान को टीम में हैरी गर्नी की जगह शामिल किया गया है. दिनेश कार्तिक ने लॉकडाउन के दौरान अपनी बल्लेबाज़ी की अच्छी तैयारी की है जो अब दुबई में उनकी कप्तानी में उनकी आईपीएल टीम KKR के काम आएगी. 

हैरी गर्नी हुए घायल 

ठीक आईपीएल के पहले केकेआर टीम के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी के इंजर्ड होने की खबर आई और उसके बाद उनके रिप्लेसमेंट को ढूंढने पर काफी परिश्रम किया गया. हैरी गर्नी को कंधे में चोट लगी है जिसकी अब सर्जरी होनी है, इसलिए ज़ाहिर है कि उनकी इस बार पूरे आईपीएल में खेलने की कोई संभावना नहीं है. जहां तक अली खान का प्रश्न है, वे हाल ही में वेस्टइंडीज में खत्म हुए कैरेबियाई प्रीमियर लीग की विजेता टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स में खेल रहे थे.

ये भी पढ़ें.  IPL:  अब अमेरिका का तेज गेंदबाज़ आया KKR के साथ

 

ट्रेंडिंग न्यूज़