Trailer Out: Selfiee के चक्कर में मचा बवाल, फैन को बेइज्जत करना पड़ेगा एक स्टार को भारी

Selfiee Trailer Out: सेल्फी का ट्रेलर देख नहीं आया मजा फिर एक और फैन और स्टार की भिड़ंत. फैंस बोले शाहरुख खान की कॉपी कर बनाई अक्षय कुमार ने फिल्म. आप भी देख लीजिए ट्रेलर.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 22, 2023, 04:50 PM IST
  • 'सेल्फी' को देखने के लिए हो जाएं तैयार
  • अक्षय कुमार और इमरान हाशमी में जंग
Trailer Out: Selfiee के चक्कर में मचा बवाल, फैन को बेइज्जत करना पड़ेगा एक स्टार को भारी

नई दिल्ली: स्टारडम कभी ना कभी तो दिमाग पर हावी होती है. एक्टर इमरान हाशमी और अक्षय कुमार सेल्फी के जरिए एक आम इंसान और स्टार के बीच का फर्क दिखाने आ रहे हैं. ऐसे में सेल्फी का ट्रेलर तो आ गया लेकिन इसे देखकर फिल्म की कहानी को देखने की एक्साइटमेंट पैदा नहीं हो पाई. दरअसल ट्रेलर में ही सब रिवील कर दिया गया है.

पुलिस और स्टार में भिड़ंत

ट्रेलर की अगर बात करें तो अक्षय कुमार फिल्ममें विजय के किरदार में है जो बहुत बड़े सुपरस्टार हैं वहीं इमरान हाशमी के एक पुलिस वाले बने हैं जो उस सितारे के बहुत बड़े फैन हैं. ऐसे में जब अक्षय कुमार उसके थाने में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने नहीं आते और उसे नीचा दिखाते हैं तो दोनों में जंग छिड़ जाती हैं.

खून खौलेगा

इमरान हाशमी को उसके बेटे के सामने जलील कर दिया जाता है. ऐसे में इमरान हाशमी का भी खून खौल उठता है और वो कह उठते हैं कि जिस पब्लिक ने उसे आसमान पर बिठाया वही पब्लिक उस सितारे को जमीन पर लाएगी. ट्रेलर में थोड़ी कॉमेडी, थोड़ा एक्शन और थोड़ी सी कहानी है.

ट्रेलर देख लगेगा सदमा

ट्रेलर देखने के बाद कहानी काफई घिसी-पिटी लगी. ऐसे में इस फीकी कहानी को बड़े पर्दे पर कैसे प्रेजेंट किया जाएगा इसी पर मामला टिका हुआ है. फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में आएगी. फिल्म में नुसरत भरुचा, डायना पेंटी भी होंगे. इसे राज मेहता ने डायरेक्ट किया है.

ये भी पढ़ें- Jannat Zubair Photos: जन्नत जुबैर ने फिर किया अदाओं से घायल, स्किन फिट गाउन में चलाया हुस्न का जादू

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़