Modi Trump: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात के कई खास पल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. उन्हीं में से एक वीडियो में जा सकता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति पीएम मोदी के लिए कुर्सी खींच रहे हैं. लोग सोशल मीडिया पर इस पल को खूब तारीफ कर रहे हैं. साथ ही ट्रंप के इस शानदार बर्ताव की भी सराहना कर रहे हैं.
Trending Photos
Donald Trump Pulling Chair for PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात हो चुकी है. इस दौरान दोनों नेताओं की दिल छू लेने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. कई ऐसे लम्हे और बातें सामने आ रही हैं जिन्हें देखकर लोग मोदी और ट्रंप की गहरी दोस्ती की बात कर रहे हैं. जब पीएम मोदी राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने के लिए उनके पास पहुंचे तो ट्रंप ने शुरुआत में ही कहा हमने आपको बहुत याद किया. इसके अलावा एक वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी के लिए कुर्सी खींचते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी, डोनाल्ड ट्रंप के पास पहुंचते हैं तो अमेरिकी राष्ट्रपति बाहें फैलाकर उनका स्वागत कर रहे हैं. इसके बाद वो दोनों गले मिलते हैं. इसी दौरान डोनाल्ड ट्रंप कहते हैं,'वी मिस यू, वी मिस यू अलॉट' यानी हमने आपको बहुत याद किया. इसके ट्रंप पीएम मोदी को कुछ अन्य लोगों से भी मिलवाते हैं.
Behind the Scenes: Trump tells Modi: “We Missed You A Lot”. pic.twitter.com/ynr68mVBn7
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) February 13, 2025
इसी वीडियो के आखिर में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी एक कुर्सी बैठे हुए नोटबुक में अपना नोट लिख रहे हैं और ट्रंप उनके पीछे खड़े हुए हैं. इसी दौरान जब पीएम मोदी अपना नोट पूरा कर लेते हैं और उठने की कोशिश करते हैं तो पीछे खड़े ट्रंप आगे आते हैं और पीएम मोदी की कुर्सी पीछे खींचते हैं. ताकि प्रधानमंत्री मोदी को उठने में किसी भी तरह की दिक्कत ना हो. इसके बाद जब पीएम मोदी कुर्सी से उठ जाते हैं तो ट्रंप वापस उस कुर्सी वहीं पर रख देते हैं.
इस यात्रा के दौरान डोनाल्ड ट्रंप में पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. जिस समय दोनों मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे थे तो ट्रंप ने पीएम मोदी को खुद को बेहतर और सख्त नेता बताया. साथ ही कहा कि दोनों के बीच कोई मुकाबला ही नहीं है. ट्रंप ने कहा,'वह (पीएम नरेंद्र मोदी) मुझसे कहीं ज्यादा सख्त नेगोशिएटर (वार्ताकार) हैं और वह मुझसे कहीं ज्यादा अच्छे वार्ताकार हैं. यहां तक कि कोई मुकाबला नहीं है.'