USA Canada Trade War: ट्रंप के आगे झुके ट्रूडो, मांगे मानने का दिया भरोसा! अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक महीने तक रोका टैरिफ ऑर्डर
Advertisement
trendingNow12630398

USA Canada Trade War: ट्रंप के आगे झुके ट्रूडो, मांगे मानने का दिया भरोसा! अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक महीने तक रोका टैरिफ ऑर्डर

USA Canada Trade War Update: कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को आखिरकार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने झुकना ही पड़ गया. ट्रंप के साथ फोन पर हुई बातचीत में ट्रूडो ने उनकी मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद उन्होंने टैरिफ ऑर्डर पर अपने कदम थोड़े पीछे खींच लिए. 

USA Canada Trade War: ट्रंप के आगे झुके ट्रूडो, मांगे मानने का दिया भरोसा! अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक महीने तक रोका टैरिफ ऑर्डर

Trump halts tariff order against Canada: ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद कनाडा समेत विभिन्न देशों के खिलाफ शुरू हुई ट्रेड वॉर कुछ थमती हुई नजर आ रही है. कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से फोन पर हुई बातचीत के बाद ट्रंप ने कनाडा के खिलाफ लगाए जाने वाले टैरिफ को 30 दिनों के लिए टालने का ऐलान किया है. इससे एक दिन पहले ट्रंप ने कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ (आयात शुल्क) लगाने का ऐलान किया था, जिसका कनाडा ने भी जवाब देने की घोषणा की थी. इससे दोनों देशों में ट्रेड वॉर की गंभीर स्थिति बनती हुई नजर आ रही थी. 

ट्रंप के आगे झुके जस्टिन ट्रूडो!

ट्रंप से बातचीत के बाद कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका के इस फैसले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं में कई मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई. कनाडा ने ड्रग्स की स्मगलिंग समेत ट्रंप की ओर से उठाए गए कई मुद्दों पर ज्यादा सहयोग करने का वायदा किया. साथ ही सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के प्रयासों में साथ देने का आश्वासन दिया. इसके बाद ट्रंप ने एक महीने के लिए टैरिफ रोकने पर सहमति जताई है. 

राष्ट्रपति बनने के बाद से ट्रंप हमलावर

बताते चलें कि अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप हमलावर मूड में हैं और प्रतिद्वंदी देशों पर लगातार हमला बोल रहे हैं. उन्होंने शनिवार को नशीले पदार्थों और अवैध आप्रवासियों के घुसने पर रोक न लगाने पर मैक्सिको और कनाडा के खिलाफ 25 फीसदी आयात शुल्क आयात शुल्क लगाने का ऐलान किया था. जबकि चीन के खिलाफ 10 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की गई थी. 

तीन देशों पर लगा डाले टैरिफ

ट्रंप की ओर से घोषित अमेरिका का यह फैसला मंगलवार आधी रात से लागू होना था. इसकी आलोचना करते हुए कनाडा, मैक्सिको और चीन ने भी जवाबी कार्रवाई करने का ऐलान किया था. हालांकि इसके साथ ही कनाडा-मैक्सिको ने अमेरिका के साथ बैक चैनल से बातचीत भी शुरू कर दी थी. इसकी पहल मैक्सिको की राष्ट्रपति शीनबाम ने की. 

मैक्सिको ने भी डाले हथियार!

ट्रंप के साथ हुई बातचीत के बाद राष्ट्रपति शीनबाम ने कहा कि उन्होंने अमेरिका की नशीले पदार्थों की तस्करी की चिंता दूर करने के लिए मैक्सिको दोनों देशों के बॉर्डर पर करीब 10 हजार सैनिकों की तैनाती करेगा. साथ ही अवैध आप्रवासन की समस्या से निपटने के लिए सरहद पर और सख्ती करेगा. 

उन्होंने बताया कि मैक्सिको के आश्वासन पर ट्रंप 25 फीसदी टैरिफ को एक महीने तक स्थगित करने के लिए तैयार हो गए हैं. बाद में ट्रंप ने भी इस अस्थाई समझौते की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल टैरिफ के ऑर्डर को रोक लिया गया है. इस मुद्दे पर बातचीत करके आगे फैसला लिया जाएगा. 

Trending news