Tahawwur Rana: भारत लाया जाएगा मुंबई हमलों का मुजरिम तहव्वुर राणा, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी
Advertisement
trendingNow12615896

Tahawwur Rana: भारत लाया जाएगा मुंबई हमलों का मुजरिम तहव्वुर राणा, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी

Who is Tahawwur Rana: मुंबई हमलों में अहम किरदार अदा करने वाला पाकिस्तानी मूल के तहव्वुर राणा की मुश्किलें बढ़ गई हैं और भारत को बड़ी जीत मिली है. दरअसल अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने तहव्वुर को भारत के हवाले करने का आदेश दे दिया है. 

Tahawwur Rana: भारत लाया जाएगा मुंबई हमलों का मुजरिम तहव्वुर राणा, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी

Tahawwur Rana: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के दोषी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी. भारत लंबे समय से पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक राणा के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है, क्योंकि वह 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मामले में वांछित है. 63 वर्षीय राणा को लॉस एंजिल्स की जेल में रखा गया है, जब से भारत के ज़रिए प्रत्यर्पण अनुरोध अमेरिका द्वारा स्वीकार किया गया था. मुंबई आतंकवादी हमलों में उसकी भूमिका के लिए उस पर कई आपराधिक आरोप हैं. 

4 दिसंबर 2019 को भारत ने तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के लिए अमेरिका को एक राजनयिक नोट सौंपा था. इसके अलावा 10 जून 2020 को भारत ने प्रत्यर्पण के मकसद से राणा की अनंतिम गिरफ्तारी की मांग करते हुए एक शिकायत दर्ज की. बाइडेन प्रशासन ने राणा के भारत के हवाले का समर्थन किया और उसे मंजूरी दी. दोनों देशों के बीच 1997 में हस्ताक्षरित एक लंबे समय से द्विपक्षीय प्रत्यर्पण संधि है.

कौन है तहव्वुर राणा?

तहव्वुर राणा एक पाकिस्तानी मूल के कनाडाई कथित व्यवसायी हैं, जो 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों से जुड़े होने के आरोपों की वजह से सुर्खियों में आया था. राणा पर आरोप है कि उसने इस हमले की योजना बनाने और इसे अंजाम देने में बड़ा रोल अदा किया था. उसका संबंध डेविड कोलमैन हेडली से था जो लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करता था और मुंबई हमलों की योजना में मुख्य भूमिका निभा रहा था. 

2009 में अमेरिका में हुआ था गिरफ्तार

राणा ने कथित तौर पर हेडली को अपनी इमीग्रेशन सर्विस कंपनी के जरिए भारत में खुफिया जानकारी इकट्ठा करने में मदद की. यह जानकारी लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को सौंपी गई. 2009 में राणा को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया और 2011 में शिकागो की एक अदालत में उन पर मुकदमा चला.

Trending news