Taliban News: अफगानिस्तान में महिलाओं की मौजूदा हालत क्या है ये तो सभी जानते हैं, लड़कियों की शिक्षा पर भी पेहरा बैठा दिया गया. इसी को लेकर तालिबानी मंत्री का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो स्टेज पर खड़े होकर रोने लगते हैं. आप भी देखिए.
Trending Photos
Taliban Minister Crying on Stage: जब से अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान का कब्जा हुआ है, तभी से आपको ऐसी खबरें पढ़ने और सुनने को मिल रही हैं जो महिलाओं के हक की आवाज को दबा रहे हैं, लेकिन हाल ही में एक खबर इसके उलट आई है. तालिबान लगातार लड़कियों की शिक्षा का विरोध करता आ रहा है, लेकिन अभी एक वीडियो सामने आया है जिसमें तालिबान के एक सीनियर मंत्री को रोते हुए देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि तालिबानी मंत्री इसलिए रो रहे हैं क्योंकि उनकी सरकार ने लड़कियों की शिक्षा पर पहरा बैठा रखा है.
तालिबान के उप आंतरिक मंत्री मोहम्मद नबी ओमारी तालिबान नेता हिबतुल्लाह अखुंदज़ादा के ज़रिए लड़कियों की शिक्षा पर लगाई गई सख्त प्रतिबंधों के बारे में बोलते हुए भावुक हो गए. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि ओमारी लड़कियों के स्कूलों को बंद करने पर एक भाषण के दौरान रोते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने स्कूलों को फिर से खोलने का अपील करते हुए कहा,'मैं बस इतना जानता हूं कि भले ही (लड़कियों की शिक्षा) कोई धार्मिक दायित्व या परंपरा न हो, लेकिन कम से कम इसकी अनुमति है.' यह टिप्पणी करने के बाद ओमारी भावुक हो जाते हैं.
अफगानिस्तान के खोस्त राज्य के एक स्थानीय सूत्र ने बताया कि ओमारी ने सोमवार (27 जनवरी) को आयशा सिद्दीका गर्ल्स स्कूल में एक सभा में यह भाषण दिया. अपने संबोधन के दौरान ओमारी ने मांग करते हुए कहा,'अल्लाह हमें हिदायत, धार्मिक अध्ययन की अनुमति है, इसलिए आधुनिक विज्ञान की भी अनुमति होनी चाहिए.' उन्होंने चेतावनी दी कि तालिबान की चरम नीतियों के नतीजे में भविष्य की नस्लें 'केवल नाम के लिए मुस्लिम रह जाएंगी.'
#Watch | Senior Taliban Minister breaks down over girls' education
Mawlawi Mohammad Nabi Omari, a key figure in the Haqqani Network and the First Deputy Minister for Security Affairs in the Taliban government, was seen breaking down in tears while discussing girls' education.… pic.twitter.com/gbL0z0juIe
— WION (@WIONews) February 2, 2025
मोहम्मद नबी ओमारी हक्कानी नेटवर्क का एक प्रमुख सदस्य है और मौजूदा तालिबान सरकार में आंतरिक मंत्रालय में सुरक्षा मामलों के लिए प्रथम उप मंत्री के रूप में काम करते हैं. अपने वर्तमान पद से पहले उन्होंने नवंबर 2021 से अक्टूबर 2022 तक खोस्त राज्य के गवर्नर के तौर पर भी अपनी जिम्मेदारियां निभाई हैं. वह पहली बार 1996 में तालिबान में शामिल हुआ और ज़ाबुल राज्य के कलात में सुरक्षा प्रमुख के रूप में काम किया. बाद में उन्होंने तालिबान के बॉर्डर डिपार्टमेंट के प्रमुख के लिए काम किया, जो उस समय के तालिबान के नेता मुल्ला मोहम्मद उमर को सीधे रिपोर्टिंग लाइन बनाए रखता था.
2001 में तालिबान को अमेरिका के ज़रिए हटाए जाने के बाद, ओमारी खोस्त लौट आए और इसी दौरान उन्हें अमेरिकी फौज ने पकड़ लिया था. ओमारी को बगराम डिटेंशन फैसिलिटी में रखा गया. इसके बाद अक्टूबर 2002 में उन्हें क्यूबा को ग्वांतानामो डिटेंशन कैंप में भेज दिया गया था. हालांकि 2014 में 2014 में उन्हें अमेरिका और तालिबान के बीच कैदी विनिमय में ग्वांतानामो से रिहा कर दिया गया था. इसी दौरान चार अन्य सीनियर तालिबानी नेताओं को भी रिहा किया गया था. बदले में एक अमेरिकी सार्जेंट, बोवे बर्गडाहल की रिहाई हुई.