'महाप्रलय' की चेतावनी तो नहीं! डूम्सडे फिश ने तड़पते हुए तोड़ा दम, जताई जा रही तबाही की आशंका
Advertisement
trendingNow12652711

'महाप्रलय' की चेतावनी तो नहीं! डूम्सडे फिश ने तड़पते हुए तोड़ा दम, जताई जा रही तबाही की आशंका

Las Palmas News: स्पेनिश शहर लास पालमास के समुद्र तट पर एक दुर्लभ मछली समंदर ने निकल कर किनारे पर दम तोड़ दिया. जिसकी वजह से किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है. जानिए क्या है संकेत.

'महाप्रलय' की चेतावनी तो नहीं! डूम्सडे फिश ने तड़पते हुए तोड़ा दम, जताई जा रही तबाही की आशंका

Las Palmas News: आधुनिकता के इस युग में भी कई चीजें ऐसी होती हैं जिसे लेकर के आज भी लोग अनहोनी का आशंका जताते हैं. मछलियों का समंदर से निकल कर मरना भी अनहोनी का संकेत है. अटलांटिक महासागर के कैनरी द्वीप समूह में स्पेनिश शहर लास पालमास के सुमद्र तट पर एक दुर्लभ डूम्सडे फिश मरते देखी गई. इस मछली को लेकर कहा जाता है कि ये प्रलय की मछली है. इस मछली को तबाही का अग्रदूत कहा जाता है. जानिए क्या है इस मछली के मरने को लेकर आशंका. 

वीडियो हुआ वायरल
इस मछली को लेकर मान्यता है कि ये आमतौर पर बाहर नहीं दिखाई देती है. अगर ये बाहर दिख रही हैं तो कुछ न कुछ बुरा हो सकता है. इससे पहले जब यह मछली बाहर दिखी थी तो कुछ न कुछ बुरा हुआ था. सोशल मीडिया पर मछली का बाहर आते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा रहा है कि मछली बाहर आ रही है. समुद्र तट के पास मौजूद लोगों ने मछली को दोबारा पानी में छोड़कर उसको बचाने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके. इस मछली की बनावट काफी अलग होती है और इसके सिर पर छोटी लाल हड्डी होती है. 

भूकंप से पहले दिखी थी मछली
लंबी, रिबन के आकार की यह मछली आमतौर पर मेसोपेलैजिक क्षेत्र में रहती है, जो गहरे पानी का एक ऐसा क्षेत्र है, जहां प्रकाश प्रवेश नहीं कर सकता. भूकंप या प्राकृतिक आपदा की भविष्यवाणी करने वाली उनकी पौराणिक प्रतिष्ठा के कारण उन्हें अक्सर "प्रलय की मछली" के रूप में संदर्भित किया जाता है. 2011 के भूकंप से पहले के महीनों में, जापानी समुद्र तटों पर 20 ओरफिश की खोज की गई थी. 

 

ये भी है आशंका
इसके अलावा जब 2013 में दो ओरफिश कैलिफोर्निया के समुद्र तटों पर बहकर आईं थी तो वैज्ञानिकों ने कहा कि वे भूकंप से कुछ दिन या सप्ताह पहले समुद्र तल के नीचे होने वाली भूकंपीय गतिविधि के परिणामस्वरूप मर गई होंगी. एक और संभावना यह है कि भूकंप से पहले बड़ी मात्रा में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस निकलती है, जो ओरफिश और अन्य गहरे समुद्र के जीवों को भी प्रभावित कर सकती है. 

पिछले साल जब कैलिफोर्निया के तट पर एक मछली बहकर आई थी, तो उस समय कैम्ब्रिज स्थित एंग्लिया रस्किन विश्वविद्यालय में पशु जीव विज्ञान की व्याख्याता रेचेल ग्रांट ने भी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि भूकंप से पहले ओरफिश का दिखना प्राचीन जापानी किंवदंती में कुछ सच्चाई हो सकती है.

Trending news