CONGO: इस देश की राजधानी पर बागियों ने किया कब्‍जा, घिरे भारतीय डॉक्‍टर और सैनिक
Advertisement
trendingNow12622030

CONGO: इस देश की राजधानी पर बागियों ने किया कब्‍जा, घिरे भारतीय डॉक्‍टर और सैनिक

Congo News: कांगो की राजधानी गोमा पर विद्रोहियों की ओर से कब्जा जमा लिया गया है. इस दौरान विद्रोही गुट के साथ जंग में कई सैनिकों की मौत भी हुई है. इस अफ्रीकी देश की राजधानी गोलीबारी और विस्फोटों के बीच सुलग रही है. 

 

CONGO: इस देश की राजधानी पर बागियों ने किया कब्‍जा, घिरे भारतीय डॉक्‍टर और सैनिक

Congo News: अफ्रीका महाद्वीप के मध्य में स्थित कांगो की राजधानी गोमा पर विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया है. M23 के नेतृत्व वाले इन विद्रोहियों ने शहर के एयरपोर्ट पर भी कब्जा किया, हालांकि विद्रोहियों को अभी भी गोमा के कुछ इलाकों में सरकार समर्थित मिलिशिया और सेना का सामना करना पड़ रहा है. हर तरफ गोलीबारी हो रही है. 

ये भी पढ़ें- अमेरिका में इस उम्र के लोग नहीं करवा पाएंगे लिंग परिवर्तन, ट्रंप ने इस फैसले पर लगाया ठप्पा

दूतावास पर भी किया हमला 
रवांडा समर्थित इन विद्रोहियों के साथ जंग में अब तक कुल 13 शांतिरक्षकों ने अपनी जान गंवाई है. 20 लाख की जनसंख्या वाले गोमा की सड़कों पर लाशों का ढेर पड़ा है. वहीं अस्पतालों में भी बड़ी संख्या में घायल भर्ती हो रहे हैं. विद्रोहियों ने कांगो की राजधानी समेत फ्रांस, रवांडा और अमेरिका के दूतावासों पर भी हमला किया. 

देश पर कब्जा चाहता है M23
कांगो एक खनिज समृद्ध देश है. यहां सोना. चांदी, हीरा, लिथियम, कोबाल्ट, गैस, तेल और कॉपर जैसे खनिज पाए जाते हैं. वहीं ये विद्रोही समूह इस देश पर अपना पूरा कब्जा चाहते हैं. मंगलवार 28 जनवरी की सुबह यहां कई जगहों पर भीषण आग लगी और विस्फोट हुए. इस जंग में अब तक 4 साउथ अफ्रीकी सैनिक मारे गए. वहीं कांगो के सैकड़ों सैनिकों ने आत्मसमर्पण कर लिया है. 

ये भी पढ़ें- रेलवे स्टेशन के छज्जे ने छीनी इस देश के पीएम की कुर्सी, एक गलती से सीधा गंवाया पद

 

भारतीय डॉक्‍टर- सैनिक घिरे 
बता दें कि कांगो में भारतीय सेना का एक अस्तपाल UN सैनिकों को मेडिकल सर्विस दे रहा है. भारतीय सेना के आर्मी मेडिकल कोर ( AMC) के लगभग 80 लोगों का स्टाफ वहां मौजूद है. वहीं भारत सेना के 24 सैनिक वहां लेवल थ्री फील्ड के अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वहां भी फायरिंग हुई है. गोमा के अस्पताल में मौजूद भारतीय सेना के एक डॉक्टर ने विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री से भारतीय सैनिकों और डॉक्टरों को वहां से वापस बुलाने की मांग की है. 

कौन है M23 समूह 
बता दें कि M23 कांगो में लंबे समय से एक्टिव 100 से अधिक विद्रोही समूहों में से एक है. इन विद्रोहियों ने साल 2012 में भी गोमा पर अस्थायी रूप से कब्जा कर लिया था, हालांकि अंतर्राष्ट्रीय दबाव के कारण गुट को पीछे हटना पड़ा था. इस समूह का निर्माण कांगो सेना से अलग हुए तुत्सी जाति के लोगों ने बनाया है. वैसे तो ये गुट दावा करता है कि इसा मकसद भेदभाव से लड़ना है, लेकिन ये पूरे कांगो पर अपना कब्जा जमाना चाहते है. 

TAGS

Trending news