भारत के लिए पुतिन-ट्रंप के बीच 'बिग फाइट'? वजह ही है कुछ ऐसी
Advertisement
trendingNow12636714

भारत के लिए पुतिन-ट्रंप के बीच 'बिग फाइट'? वजह ही है कुछ ऐसी

भारत को लेकर भिड़ गए ट्रंप और पुतिन. जी हां दोनों सुपरपावर देश, भारत को अपना सबसे घातक जंगी विमान बेचना चाहते हैं. ट्रंप भारत को F35 देना चाहते हैं तो पुतिन की कोशिश है कि भारत उससे SU-57 खरीदे. ये दोनों ही दुनिया के सबसे लेटेस्ट विमान हैं.

भारत के लिए पुतिन-ट्रंप के बीच 'बिग फाइट'? वजह ही है कुछ ऐसी

भारत को लेकर भिड़ गए ट्रंप और पुतिन. जी हां दोनों सुपरपावर देश, भारत को अपना सबसे घातक जंगी विमान बेचना चाहते हैं. ट्रंप भारत को F35 देना चाहते हैं तो पुतिन की कोशिश है कि भारत उससे SU-57 खरीदे. ये दोनों ही दुनिया के सबसे लेटेस्ट विमान हैं. पुतिन का फाइटर जेट बेंगुलरू के एयरो इंडिया शो में अपनी ताकत दिखाने पहुंचा है और अमेरिकन फाइटर जेट के भी पहुंचने की खबरें हैं. अमेरिका और रूस के इन दोनों फाइटर जेट की बात करें तो ये दोनों ही 5th जेनरेशन फाइटर जेट हैं. दोनों ही रडार की पकड़ में नहीं आते हैं, और स्पीड इनकी असली ताकत है. इस मामले में F-35 पर भारी पड़ता है SU-57.

जबकि कॉम्बैट रेंज की बात करें तो यहां भी SU-57 का कोई मुकाबला नहीं है. इन खूबियों को दिखाकर पुतिन की कोशिश है भारत को अपना ये फाइटर जेट बेचने की. हालांकि पुतिन के इस जंगबाज को अभी तक दुनिया के किसी देश ने नहीं खरीदा है, इसलिए पुतिन चाहते हैं कि भारत इसे खरीद ले. क्योंकि भारत ने अगर ये फाइटर जेट ले लिया. तो पुतिन के लिए इसे दुनिया में बेचना आसान हो जाएगा.

जबकि अमेरिका के F-35 जंगी विमान पर कई देशों को भरोसा है कई देशों की वायुसेना इसका इस्तेमाल कर रही है. इसीलिए ट्रंप का भी प्लान है कि उसके खरीदारों की लिस्ट में भारत भी शामिल हो जाए. इससे कहा जा सकता है कि अमेरिका फिलहाल नंबर 1 पोजिशन पर है, लेकिन जब व्यवहार की बात आती है तो हमें किसी भी स्थित में खुद को बहुत मजबूत स्थिति में रखना होगा. 

TAGS

Trending news