अमेरिका गए पीएम मोदी ने दोनों देशों के रिश्तों को लेकर नया फॉर्मूला गढ़ा. इसका कनेक्शन ट्रंप के चर्चित नारे मेक अमेरिका ग्रेट अगेन से है. ट्रंप ने मोदी के सामने कई बड़े ऐलान किए. प्रेसिडेंट ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय चर्चा के बाद व्हाइट हाउस में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. यहीं पर प्रधानमंत्री ने अमेरिका के मागा और भारत के मिगा से कनेक्ट करते हुए साझेदारी को मेगा नाम दिया.
Trending Photos
अमेरिका जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नया फॉर्मूला सेट कर आए हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा व्हाइट हाउस पहुंचने के बाद यह दोनों नेताओं की पहली मुलाकात थी. ट्रंप ने अपनी किताब ‘Our Journey Together’ मोदी को भेंट की. इसमें ट्रंप के भारत दौरे की कई चर्चित तस्वीरें हैं. मोदी के लिए ट्रंप ने पहले पन्ने पर लिखा- मिस्टर प्राइम मिनिस्टर आप महान हैं. बाद में पीएम मोदी ने ट्रंप के सामने भारत और अमेरिका के रिश्तों पर नया फॉर्मूला बना दिया.
दरअसल, ट्रंप अपने चुनाव प्रचार में Make America Great Again (MAGA) का नारा लगाते रहे. वह लगातार इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं. पीएम ने इसका जिक्र करते हुए लिखा कि भारत में हम विकसित भारत के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं, जो अमेरिकी संदर्भ में बदलकर MIGA हो जाता है, मतलब make india great again. इस तरह से दोनों देश मिलकर भारत और अमेरिका की खुशहाली के लिए मेगा पार्टनरशिप कर रहे हैं. इस तरह से मोदी ने फॉर्मूला दिया- MAGA+MIGA=MEGA.
President Trump often talks about MAGA.
In India, we are working towards a Viksit Bharat, which in American context translates into MIGA.
And together, the India-USA have a MEGA partnership for prosperity!@POTUS @realDonaldTrump pic.twitter.com/i7WzVrxKtv
— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2025
ट्रंप के सामने मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर कहा कि भारत का पक्ष बिल्कुल स्पष्ट है. भारत शांति का पक्षधर है. हाल ही में ट्रंप ने पुतिन और जेलेंस्की से फोन पर बात की थी.
ट्रंप के बड़े ऐलान
1. अमेरिकी राष्ट्रपति ने मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण का रास्ता साफ कर दिया. राणा अमेरिका की एक हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है.
2. ट्रंप ने घोषणा की है कि अमेरिका भारत को F-35 स्टील्थ फाइटर जेट बेचेगा.
3. प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की कि भारत और अमेरिका ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार में 500 बिलियन अमेरिकी डॉलर का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों की टीमें पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए सहयोग करेंगी.
पढ़ें: दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने PM Modi को क्या Gift दिया? इस तस्वीर ने उड़ाए होश
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पांच साल बाद मुलाकात करते हुए कहा, 'हमने आपको बहुत मिस किया, हमने आपको बहुत मिस किया.' गुरुवार को व्हाइट हाउस में उनका स्वागत किया गया, तो पीएम मोदी ने उन्हें गले लगाया और कहा, 'आपसे फिर से मिलकर बहुत अच्छा लगा.' यह पीएम मोदी की ट्रंप के साथ उनके दोबारा चुने जाने के बाद पहली मुलाकात थी और उन्होंने अपनी दोस्ती वहीं से शुरू की, जहां से उन्होंने छोड़ी थी.
बाद में उन्होंने अपनी पुरानी दोस्ती का जिक्र किया और अपनी पिछली मुलाकातों को याद किया. ट्रंप ने कहा, 'मैं अपने मित्र नरेंद्र मोदी, भारत के प्रधानमंत्री का व्हाइट हाउस में फिर से स्वागत करते हुए रोमांचित हूं.' उन्होंने कहा, 'वह एक खास व्यक्ति हैं.' उन्होंने 2020 में भारत में उनके और उनकी पत्नी मेलानिया के प्रति पीएम मोदी के आतिथ्य को याद किया और कहा कि उन्हें भी वैसा ही करने में खुशी होगी. उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में पीएम मोदी द्वारा आयोजित "नमस्ते ट्रंप" रैली "जबरदस्त" थी।
पढ़ें: बांग्लादेश मैं मोदी पर छोड़ता हूं... डोनाल्ड ट्रंप ने खुलेआम क्या इशारा दे दिया
पीएम मोदी ने कहा कि वह मेरे भव्य स्वागत और आतिथ्य के लिए अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रंप के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त कर रहे हैं. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के रूप में उनकी आखिरी मुलाकात फरवरी 2020 में हुई थी, जब ट्रंप भारत आए थे और अहमदाबाद में 129,000 से ज़्यादा लोगों की विशाल "नमस्ते ट्रंप" रैली में उनका स्वागत किया गया था. इससे पहले, ट्रंप 2019 में ह्यूस्टन में भारतीय अमेरिकियों की "हाउडी मोदी" रैली में पीएम मोदी के साथ शामिल हुए थे, जब उनका लगभग 50,000 लोगों की भीड़ ने स्वागत किया था. जब वे अपनी औपचारिक बातचीत के लिए तैयार हुए, तो ट्रंप ने पीएम मोदी को अपने कैबिनेट सदस्यों और नामित लोगों से मिलवाया. ट्रंप के सलाहकार एलन मस्क, सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख, जिन्होंने दिन में पहले मोदी से मुलाकात की थी, ने फिर से उनका अभिवादन किया. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में वेस्ट विंग लॉबी में पीएम मोदी का स्वागत किया.