Mali News: माली में एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ है. बता दें कि यहां पर सोने की खदान ढहने की वजह से 42 लोगों की जान चली गई है जबकि कई लोग घायल हो गए हैं.
Trending Photos
Mali News: माली में एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ है. जिसने पूरे देश को हिला दिया है. यहां पर एक सोने की खदान ढह गई है जिसकी वजह से कई लोगों की जान चली गई है. यह घटना केनीबा जिले में हुई. हादसे के बाद अफरा- तफरी का माहौल है. रिपोर्ट के मुताबिक इस साल का ये दूसरा बड़ा हादसा है.
42 लोगों की गई जान
देर रात दबिया के बिलाली कोटो में खदान ढहने की घोषणा की, जिसमें 42 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक केनीबा के राज्याधिकारी ने घटना की पुष्टि की. मोहम्मद डिको ने रविवार को ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि 42 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है है. हादसे को लेकर समुदाय के नेता फलाये सिसोको ने कहा, “यह दुर्घटना कल (शनिवार को) हुई है. यह भूस्खलन चीनी नागरिकों द्वारा संचालित जगहों पर हुआ है.
हो रही है जांच
हादसे को लेकर डिको ने बताया कि अधिकारी अब भी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि खदान कानूनी थी या गैर कानूनी. माली में एक महीने से भी कम समय में इस तरह की यह दूसरी घटना है. 29 जनवरी को कोउलिकोरो क्षेत्र में हुए भूस्खलन के कारण कई खनिकों की मौत हो गयी थी, जिनमें ज्यादातर महिलाएं थीं.
पहले भी हुए हैं हादसे
अफ़्रीका के नंबर 3 सोना उत्पादक देश माली में ऐसे हादसे आम हैं. इसी साल भी ऐसा ही एक हादसा हुआ था जिसमें 70 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. हादसे के बाद खान मंत्रालय के बयान में दुर्घटना पर ‘गहरा खेद’ व्यक्त किया गया था. मंत्रालय ने खनन स्थलों के पास रहने वाले खनिकों और समुदायों से ‘सुरक्षा नियमों का पालन करने’ की अपील की थी.
गोल्ड के लिए जाना जाता है माली
अमेरिकी वाणिज्य विभाग के साथ इंटरनेशनल ट्रेड एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, ‘सोना अब तक माली का सबसे महत्वपूर्ण एक्सपोर्ट है, जिसमें 2021 में कुल निर्यात का 80% से अधिक शामिल है. 2 मिलियन से अधिक लोग, या माली की 10% से अधिक आबादी, आमदनी के लिए माइनिंग सेक्टर पर निर्भर हैं.