Gaza Ceasefire Agreement: 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप की बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति शपथ लेने से पहले गाजा पट्टी में चल रही जंग को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है. इजराइल, मोसाल के निदेशक को कतर भेज रहा है.
Trending Photos
Hamas Israel Ceasefire: हमास और इजराइल के बीच 15 महीने से चल रहे युद्ध ने गाजापट्टी को तबाह कर दिया है. हजारों लोगों की मौत हुई है, लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. संघर्षविराम की कई कोशिशें नाकाम रही हैं. लेकिन अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेडलाइन दी थी उनके शपथ लेते ही युद्ध रुक जाएंगे. इसे देखते हुए अब इजराइल सक्रिय हो गया है. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गाजा संघर्ष विराम वार्ता के लिए देश की खुफिया एजेंसी मोसाद के निदेशक को कतर भेज रहे हैं. नेतन्याहू के कार्यालय ने यह जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें: आएगा 10 तीव्रता का 'महाभूकंप', मरेंगे हजारों लोग...फ्यूचर बताने वाले पादरी की खौफनाक भविष्यवाणी
दोहा में होगी वार्ता
हालांकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मोसाद के निदेशक डेविड बार्निया इजराइल और आतंकवादी समूह हमास के बीच नई दौर की वार्ता के लिए कतर की राजधानी दोहा कब जाएंगे लेकिन अमेरिका इस बात का दबाव बना रहा है कि 20 जनवरी को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले एक समझौता हो जाए.
यह भी पढ़ें: किम ने अपने जवानों को बनाया उल्लू, जंग में यूक्रेन ने पकड़ा तो बोले-हमें लगा ट्रेनिंग हो रही है
हो सकते हैं समझौते पर हस्ताक्षर
बार्निया की उपस्थिति का मतलब यह है कि इसमें इजराइल के वे उच्च अधिकारी इस प्रक्रिया में शामिल हैं, जिन्हें इस समझौते पर हस्ताक्षर करना है. इजराइल और हमास के बीच 15 महीने से युद्ध जारी है और तब से दोनों पक्षों में सिर्फ एक बार संक्षिप्त अवधि के लिए संघर्षविराम हुआ है और वह भी लड़ाई के शुरुआती सप्ताह में. इसके बाद अमेरिका, मिस्र और कतर की मध्यस्थता में हुई वार्ताएं बेनतीजा रही हैं.
यह भी पढ़ें: चाहे तो पूरी जिंदगी जेल में रखो पर नहीं जाएंगे वापस...दिल कट जाएगा रात में जंगल लांघकर आए इन लोगों की दास्तां सुनकर
इसके अलावा इजराइल की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेट के प्रमुख और सैन्य तथा राजनीतिक सलाहकारों को भी कतर भेजा जा रहा है. नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि यह निर्णय इजराइली रक्षा मंत्री, सुरक्षा प्रमुखों और निवर्तमान और नवनियुक्त अमेरिकी प्रशासन की ओर से वार्ताकारों के साथ बैठक के बाद लिया गया.
यह भी पढ़ें: उसे जेल में ही घुट-घुटकर मरना चाहिए...क्यों बेटी ने सगे बाप के लिए मांगी इतनी दर्दनाक मौत?
नेतन्याहू के कार्यालय ने एक तस्वीर भी जारी की है जिसमें नेतन्याहू, अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में पश्चिम एशिया के लिए विशेष नियुक्त किये गए स्टीव विटकॉफ के साथ दिखाई दे रहे हैं. (एजेंसी इनपुट के साथ)