'जैसे को तैसा', ट्रंप के नक्शे कदम पर यूरोपीय संघ, इन खाद्य पदार्थों पर प्रतिबंध लगाने की बना रहा योजना
Advertisement
trendingNow12648483

'जैसे को तैसा', ट्रंप के नक्शे कदम पर यूरोपीय संघ, इन खाद्य पदार्थों पर प्रतिबंध लगाने की बना रहा योजना

European Union: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नक्शे कदम पर चलने की योजना यूरोपीय संघ भी बना रहा है. बता दें कि यूरोपीय संघ अपने किसानों की सुरक्षा के लिए अलग-अलग मानकों पर बने कुछ खाद्य पदार्थों पर प्रतिबंध लगाने जा रहा है. 

'जैसे को तैसा', ट्रंप के नक्शे कदम पर यूरोपीय संघ, इन खाद्य पदार्थों पर प्रतिबंध लगाने की बना रहा योजना

European Union: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कुर्सी संभालने के बाद से ही अक्रामक रवैया दिखा रहें हैं. हाल में ही उन्होंने कई देशों के लिए नया टैरिफ प्लान बनाया है. जिसके बाद उन देशों की प्रतिक्रिया आई. अब ट्रंप के नक्शे कदम पर यूरोपीय संघ भी चलता हुआ दिखाई दे रहा है. यूरोपीय संघ अपने किसानों की सुरक्षा के लिए अलग-अलग मानकों पर बने कुछ खाद्य पदार्थों पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रहा है. 

जानकारी के मुताबिक यह निर्णय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हाल ही में लगाए गए पारस्परिक व्यापार शुल्क की याद दिलाता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यूरोपीय आयोग व्यापारिक तनाव को देखते हुए अगले सप्ताह से इंपोर्ट की सीमा को बढ़ाने के लिए सहमत होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि यूरोपीय संघ द्वारा सोयाबीन जैसी फसलों को उगाने वाले किसानों को कीटनाशकों के उपयोग करने से  प्रतिबंधित किया जा सकता है. इसके अलावा इसमें कई ऐसी भी फसलें होंगी जिन्हें कीटनाशकों की मदद से उगाया जाता है.

इसे लेकर यूरोपीय आयोग के स्वास्थ्य आयुक्त ओलिवर वारहेली ने कहा था कि"हमें संसद से बहुत स्पष्ट संकेत मिले हैं, यूरोपीय संघ में जो भी प्रतिबंधित है, उसे यूरोपीय संघ में प्रतिबंधित किया जाना चाहिए, भले ही वह प्रोडक्ट इंपोर्ट किया गया हो.  बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पारस्परिक व्यापार शुल्क लगाया और अमेरिकी उत्पादों को अवरुद्ध करने वाले देशों की आलोचना की है. इसमें यूरोपीय संघ भी शामिल है, जिसने कहा कि उसने अमेरिका के 50 राज्यों में से 48 में शंख मछली पर प्रतिबंध लगा दिया है. 

क्या है टैरिफ प्लान 
कई लोगों के मन में सवाल होगा कि ऐसा कौन सा प्लान है जिसे लेकर ट्रंप लगातार दम भर रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ यानी कि जैसे को तैसा टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. इसके मुताबिक जो देश अमेरिकी सामान पर जितना टैरिफ लगाएगा, अमेरिका भी उस देश के सामान पर उतना ही टैरिफ लगाएगा. यह टैरिफ प्लान जल्द ही लागू हो जाएगा जो सभी देशों के लिए होगा.

Trending news